
नई दिल्ली। यूं तो पुलिस को अपने लेट लतीफ भरे अंदाज के लिए जाना जाता है। ज्यादातर मामलों में पुलिस शिकायत दर्ज करने के बावजूद मामले का निपटारा नहीं करते हैं। मगर एक 10 साल के बच्चे (5th Class Student) की कंप्लेन पर पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने सबको हैरत में डाल दिया है।
मामला केरल (Kerala) के कोझिकोड का है। जहां 5वीं कक्षा के एक छात्र ने मेप्पायुर पुलिस स्टेशन (POlice Complaint) में लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने लिखा था "उसने और उसके भाई ने 5 सितंबर को दुकानदार को साइकिल सुधारने दी थी। मुझे यह वापस नहीं मिली है।" छात्र अबिन ने पुलिस को बताया, "दुकानदार को साइकिल ठीक करने के लिए 200 रुपए एडवांस में दिए थे। दुकानदार ने 2 महीने में साइकिल नहीं सुधारी। कई बार जाने पर दुकान बंद भी मिली। पुलिस जल्द ही साइकिल दिलाने में मदद करे।
बच्चों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो दिन में साइकिल मिल गई। पुलिस का कहना है कि बच्चों की शिकायत जायज थी। उस पर कार्रवाई करना जरूरी था। दुकानदार का कहना है कि उसके बीमार होने और घर पर शादी की वजह से उसने सही समय पर साईकिल नहीं दी थी। मगर पुलिस को दिए वादे के तहत उसने जल्द ही साईकिल ठीक करके लौटा दी।
Published on:
05 Dec 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
