19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कितना भी गिर जाए तापमान, ऑटोवाले के इस जुगाड़ से नहीं लगेगी ठंड

Desi Jugad For Winters : एक शख्स ने वीडियो बनाकर ट्विटर पर किया शेयर, लोगों ने किया पसंद

less than 1 minute read
Google source verification
Desi Jugad For Winter

Desi Jugad For Winter

नई दिल्ली। यूं तो पूरे उत्तर भारत में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में भी सर्द हवाओं (chilled wind) की रफ्तार तेज हो गई है। लगातार तापमान गिरता जा रहा है। पिछले एक-दो दिन में यहां का तापमान (temperature) 2 डिग्री तक जा पहुंचा। ऐसे में ठंड से बचने के लिए एक ऑटोवाले (autowala) ने कमाल का जुगाड़ लगाया है। जिसे देख लोग वाह वाह कर रहे हैं।

वेबसाइट से खरीदी थी गुड़िया, घर आते ही शुरू हुए भूतिया हमले

दरअसल ऑटोवाले ने पूरे ऑटो को सफेद पैकेजिंग छिल्ली से कवर कर दिया है। इसमें बबल्स होने की वजह से ये एयरटाइट होते हैं। इसमें हवा नहीं घुस पाती है। पीछे बैठने वाली सवारी को कोई दिक्कत न आए इसलिए चालक ने उनके सेक्शन में भी यही जुगाड़ लगाया है।

ऑटोवाले का ये तरीका भले ही सिम्पल हो। मगर उसकी होशियारी की सब तारीफ कर रहे हैं। ऑटोवाले का वीडियो एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि ये तरीका भले ही सिंपल हो मगर ये बहुत ही असरदार है। इससे दिल्ली की ठंड से बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।