18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड नोट लेकर ट्रेन के आगे लड़की ने लगाई थी छलांग, यमराज के घर नहीं मिली एंट्री

Attempt of suicide : अलीगढ़ जंक्शन पर आत्महत्या करने पहुंची थी महिला शादी टूटने और प्रेम प्रसंग में हुई दिक्कतों से परेशान थी महिला

less than 1 minute read
Google source verification
Attempt of suicide

Attempt of suicide in aligarh junction

नई दिल्ली। कहते हैं वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता और रब की मर्जी के आगे एक पत्ता भी नहीं हिलता। ये कहावत एक महिला पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिंदगी से परेशान होकर महिला खुदकुशी (suicide) करने के मकसद से अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म (platform) पर ट्रेन के आगे छलांग लगाती है। उसके हाथों में सुसाइड नोट भी होता है। इसके बावजूद उसे कुछ नहीं होता है।

बहन अनम की शादी में फूट-फूट कर रोई थीं सानिया मिर्जा, वायरल हुआ वीडियो

मामला अलीगढ़ जंक्शन (Aligarh Junction) के प्लेटफार्म 3/4 का है। बताया जाता है कि महिला आत्महत्या के इरादे से आम्रपाली एक्सप्रेस (डाउन) के आगे छलांग लगाती है। महिला पटरियों के बीच में आ जाती है। उसके ऊपर से पूरी ट्रेन (train) गुजर जाती है। इसके बावजूद उसकी जान बच जाती है। हालांकि इस बीच महिला के सिर, पैर और हाथ में थोड़ी चोटें आती हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल भर्ती कराया जाता है।

महिला के सुसाइड नोट में उसकी प्रेम कहानी लिखी होती है। जिसके मुताबिक महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने खुर्जा निवासी जीजा के पास रहने लगी। बाद में अलीगढ़ के सासनी गेट स्थित एक अस्पताल में नौकरी करने लगी। फिर उसने वहां से नौकरी छोड़़ दी। वर्तमान में वह गाजियाबाद में किसी इलाके में किराए पर कमरा लिया हुआ है। सुसाइड नोट में महिला ने अपने भाई का नंबर भी लिखा था।