
Attempt of suicide in aligarh junction
नई दिल्ली। कहते हैं वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता और रब की मर्जी के आगे एक पत्ता भी नहीं हिलता। ये कहावत एक महिला पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिंदगी से परेशान होकर महिला खुदकुशी (suicide) करने के मकसद से अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म (platform) पर ट्रेन के आगे छलांग लगाती है। उसके हाथों में सुसाइड नोट भी होता है। इसके बावजूद उसे कुछ नहीं होता है।
मामला अलीगढ़ जंक्शन (Aligarh Junction) के प्लेटफार्म 3/4 का है। बताया जाता है कि महिला आत्महत्या के इरादे से आम्रपाली एक्सप्रेस (डाउन) के आगे छलांग लगाती है। महिला पटरियों के बीच में आ जाती है। उसके ऊपर से पूरी ट्रेन (train) गुजर जाती है। इसके बावजूद उसकी जान बच जाती है। हालांकि इस बीच महिला के सिर, पैर और हाथ में थोड़ी चोटें आती हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल भर्ती कराया जाता है।
महिला के सुसाइड नोट में उसकी प्रेम कहानी लिखी होती है। जिसके मुताबिक महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने खुर्जा निवासी जीजा के पास रहने लगी। बाद में अलीगढ़ के सासनी गेट स्थित एक अस्पताल में नौकरी करने लगी। फिर उसने वहां से नौकरी छोड़़ दी। वर्तमान में वह गाजियाबाद में किसी इलाके में किराए पर कमरा लिया हुआ है। सुसाइड नोट में महिला ने अपने भाई का नंबर भी लिखा था।
Published on:
29 Dec 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
