हॉट ऑन वेब

इस क्रिकेटर के नहीं हैं हाथ पर जज़्बा बेमिसाल, गर्दन-कंधे से बैट पकड़कर करता है बैटिंग और पैर से बॉलिंग

Cricketer Who Has No Arms But Still Hits 4s & 6s: बिना हाथों के क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। पर भारत में एक ऐसा क्रिकेटर है जो बिना हाथों के चौके-छक्के उड़ाता है और विकेट भी लेता है।

2 min read
Amir Hussain Lone

क्या कोई बिना हाथों के क्रिकेट (Cricket) खेल सकता है? इस सवाल के जवाब में शायद ही कोई हाँ कहेगा। स्वाभाविक सी बात है कि बिना हाथों के क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है जब बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करने के लिए हाथों की बहुत अहमियत होती है। ऐसे में बिना हाथों के क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा है। पर इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है भारत के ही एक शख्स ने। इस शख्स का नाम है आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone)। आमिर के हाथ नहीं हैं, पर उसका जज़्बा बेमिसाल है और इसी जज़्बे की बदौलत वह बिना हाथों के भी क्रिकेट खेलता है।


जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम का कप्तान है आमिर

आमिर जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। 34 वर्षीय आमिर जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा के वाघामा गांव का निवासी है और जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम का कप्तान भी।

8 साल की उम्र में गंवाएं दोनों हाथ

आमिर जब 8 साल का था, तब उसने अपने पिता का कारखाने में एक हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे।

आमिर के टीचर ने पहचानी उसकी प्रतिभा

आमिर के स्कूल के एक टीचर ने उसकी प्रतिभा को पहचान लिया था। उसके बाद आमिर के टीचर ने ही आमिर को पैरा क्रिकेट से अवगत कराया और आमिर ने खेलना शुरू कर दिया। आमिर प्रोफेशनल लेवल पर 2013 से क्रिकेट खेल रहा है।

गर्दन-कंधे से बैट पकड़कर करता है बैटिंग और पैर से बॉलिंग

आमिर के बारे में जानकार मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि वह बिना हाथों के क्रिकेट कैसे खेलता है। दरअसल आमिर अपनी गर्दन और कंधे से बैट पकड़ता है और बैटिंग करता है। बॉलिंग के लिए आमिर अपने पैरों का इस्तेमाल करता है। बैटिंग करते हुए आमिर चौके-छक्के उडाता है और बॉलिंग करते हुए विकेट भी लेता है।


दिव्यांगों के लिए प्रेरणा है आमिर

आमिर कई दिव्यांगों के लिए प्रेरणा है। जिस तरह बिना हाथों के भी आमिर बेहतरीन क्रिकेट खेलता है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल भी आमिर और उसके जज़्बे से काफी प्रभावित हैं और आमिर की ज़िंदगी पर बायोपिक करने की इच्छा भी जाता चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पालतू डॉग को बचाने के लिए शख्स ने भेड़िए से की लड़ाई, देखें वायरल वीडियो

Published on:
12 Jan 2024 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर