15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक अलर्ट: भरी संसद में सो रहे थे अमित शाह? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

Amit Shah: शाह के साथ तस्वीर में रविशंकर प्रसाद भी नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं फोटो को वायरल फोटो की सच्चाई आपको हैरान कर देगी

2 min read
Google source verification
viral photo

फेक अलर्ट: भरी संसद में सो रहे थे अमित शाह? जानें तस्वीर की सच्चाई

नई दिल्ली:सोशल मीडिया ( social media ) पर आए दिन कई फोटो तो कई वीडियो वायरल ( viral ) होती रहती हैं। यही नहीं लोग इनको काफी शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। ये फोटो किसी और का नहीं बल्कि देश के गृह मंत्रीअमित शाह का है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि शाह संसद में सो रहे थे। चौंकिए मत फोटो तो ऐसा ही कह रही है।

क्या है वायरल फोटो में

दरअसल, ट्विटर ( Twitter ) पर कमरान शाहिद नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( ravi shankar prasad ) खडे़ होकर बोल रहे हैं, तो वहीं उनके पास ही बैठे देश के गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) सो रहे हैं। इस वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा है 'राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के फोन इस्तेमाल करने में समस्या है लेकिन अमित शाह के सोने में नहीं।' ये सिलसिला यहीं नहीं रूका और इसके बाद लोगों ने इसी दावे के साथ इस फोटो को खूब शेयर किया। एक और यूजर ने लिखा 'ये सोते हुए शख्स अमित शाह हैं भारत के गृह मंत्री।'

सच जान लीजिए

वायरल तस्वीर मौजूदा राज्यसभा ( Rajya Sabha ) सत्र का फोटो है ही नहीं। ये इस साल 9 जनवरी को हुई संसद की कार्यवाही के दौरान लिया गया स्कीनग्रैब है। इस वक्त शीतकालीन सत्र चल रहा था। वहीं तस्वीर में अमित शाह सो नहीं रहे हैं। दरअसल, हमें पड़ताल के दौरान राज्यसभा टीवी के आधिकारिक यूट्यूब ( YouTube ) चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो ( video ) मिला। इस वीडियो में 17:35 मिनट पर अमित शाह के हाथ में एक किताब हैं, जिसके वो पन्ने पलट रहे हैं। वहीं 18:16 मिनट पर रविशंकर प्रसाद और अमित शाह उस पोज में नजर आ रहे हैं। जैसा कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है। रविशंकर 124वें संशोधन बिल पर बोल रहे हैं और शाह उन्हें ध्यान से सुन रहे हैं। हालांकि, कैमरे का ऐंगल कुछ ऐसा है कि जिससे लग रहा है जैसे शाह सो रहे हैं। लेकिन वो सो नहीं रहे हैं। ऐसे में ये वायरल तस्वीर पूरी तरह गलत है।