
नई दिल्ली: देश के सबसे चर्चित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन को लेकर आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) अपना फैसला सुनाएगी। बस कुछ ही देर में कोर्ट द्वारा ये फैसला सुनाया जाएगा। सुबह 10:30 बजे से 5 जजों की पीठ अपना फैसला पढ़ना शुरू करेगी। ऐसे में फैसला क्या आएगा इस पर हर देश वासी की पैनी नजर बनी हुई है।
इन सबके बीच ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे ज्यादातर लोग समझदारी दिखाते हुए शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। वहीं कुछ लोगों को ये भी कहना है कि फैसला जो भी हो हम सबको एक होना होगा और फैसले का समान करना होगा।
गौरतलब, है कि ये फैसला धर्म से जुड़ा हुआ है। ऐसे में देश की अदालत भी फूक-फूककर कदम उठा रही है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात भी की। देश भर में सिक्योरिटी कड़ी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलो और कॉलेजों को 11 नवंबर तक बंद रखा गया है।
Published on:
09 Nov 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
