13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से नहीं मिला लोन, गुस्साएं शख्स ने मैनेजर पर तानी बंदूक

Bank Loan : लोन की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए मध्यस्थ को दिए थे तीन लाख रुपए कोयंबटूर के केनरा बैंक का है मामला, मैनेजर से हुई मारपीट

2 min read
Google source verification
Bank Loan in canara bank

नई दिल्ली। जरूरत पड़ने पर लोग बैंक से लोन लेते हैं। इसी के तहत कोयंबटूर (Coimbatore) में रहने वाले शख्स ने भी लोन (Bank Loan) के लिए एप्लाई किया था। इसके लिए उसने मध्यस्त को तीन लाख रुपए तक दिए थे। मगर नौ महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद लोन पास न होने से शख्स गुस्सा गया। वो चाकू (Gun Point) और बंदूक लेकर बैंक में घुस गया और मैनेजर पर रिवाल्वर तान दी।

आस्था की भेंट चढ़ें बेजुबां, 30 हजार जानवरों की दी गई बलि

लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम वेट्रिवेल है। वह कोयंबटूर के केनरा बैंक के ब्रांच में अचानक चाकू और बंदूक लेकर गुस आया था। बताया जाता है कि लोन नहीं मिलने से नाराज शख्स बैंक मैनेजर (Bank Manager) से मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसने लोन दिलाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले शख्स के माथे पर बूंदक भी तान दी और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने मैनेजर पर भी बंदूक तान दी थी।

कहा जाता है कि जिस किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश की वेट्रिवेल ने उस पर हमला बोल दिया। वेट्रिवल अपनी संपत्ति गिरवी रखने के बाद मार्च में केनरा बैंक से एक करोड़ रुपये के लोन के लिए आया था। इसके लिए उसने गनाबालन नामक व्यक्ति को तीन लाख रुपए भी दिए थे। मगर लंबे समय तक लोन पास न होने पर शख्स ने ऐसा डरावना कदम उठाया। बैंक मैनेजर का कहना है कि लोन की बड़ी रकम को देखते हुए आवेदन मुख्य ब्रांच से पास नहीं किया गया। इस बारे में शख्स को समझाने की कोशिश की गई थी, मगर उसने मारपीट शुरू कर दी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।