
स्ट्रीट लाइट के नीचे मासूम कर रहा था पढ़ाई, इस शख्स ने बदल दी जिंदगी
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसको लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो पेरू का है, जिसमें एक बच्चा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करता हुआ नजर आ रहा है। विक्टर मार्टिन एंग्यूलो नाम के इस बच्चे के घर में बिजली की व्यवस्था न होने के कारण वो स्ट्रीट लाइट के नीचे अपना होमवर्क करने लगा। पुलिस ने जब सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उन्हें लगा कि ये कोई संदिग्ध है, लेकिन जब उन्होंने देखा कि बच्चा पढ़ाई कर रहा है तो उनका दिल पिघल गया।
वहीं इसके बाद इस मासूम को स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ते हुए एक करोड़पति शख्स ने देखा, जिन्होंने उसकी इस मजबूरी को दूर कर दिया। 31 साल के बिजनेसमैन याकूब यूसुफ अहमद मुबारक काफी रईस हैं और वो मिडिल ईस्ट के बहरीन में रहते हैं। उन्होंने जब बच्चे को इस हालत में देखा तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने फिलहाल बच्चे के घर में बिजली की व्यवस्था कर दी है। साथ ही याकूब ने विक्टर के घर को दो मंजिला बनवाने का वादा भी किया है।
Moch शहर की 5 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो बिजली का खर्च नहीं उठा सकती। मां के अनुसार विक्टर दिन की रोशनी में अपना असाइनमेंट पूरा नहीं कर पाया था, जिसके चलते वो स्ट्रीट लाइट के नीचे उसे पूरा कर रहा था। याकूब ने विक्टर की मां को 2 हजार डॉलर यानि लगभग 1.30 लाख रुपये बिजनेस करने के लिए भी दिए हैं। याकूब ने विक्टर के अलावा उसके स्कूल ( School ) में पढ़ने वाले कई जरूरतमंद बच्चों की मदद की। वहीं विक्टर की मां ने उनकी मदद के लिए याकूब का धन्यवाद कहा।
Published on:
28 May 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
