नई दिल्ली। आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushant Nanda ) ने चीते के बच्चों का एक बड़ा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है। यह वीडियो काफी पसंद किया जा है। यह वीडियो ( Video ) देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। चीते के बच्चे बहुत कम उम्र में ही शिकार ( Hunting ) करना सीख लेते हैं क्योंकि यह एक आवश्यक सरवाइवल स्किल है। एक वर्षीय शावक अपनी मां के साथ शिकार में भाग लेते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, ”चीते के बच्चे छोटी उम्र में ही छिपकर शिकार करने की कला सीख जाते हैं, जिनके ठीक से बाल भी नहीं निकले हैं।