20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां पहुंचने के लिए नहीं है कोई सड़क, वहां कैसे पहुंचा Coronavirus ?

दुनिया का फेफड़ा कहे जाने इस इलाके में भी कोरोना (Corona virus) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अमेजन के जंगलों में मौजूद जनजातियों के बीच भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और सैकड़ों जनजातीय लोगों की मौत हो चुकी है।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 04, 2020

corona_also_reached_the_amazon_jungles.jpg

Coronavirus also reached the Amazon jungles

नई दिल्ली। सैकड़ों मीलों तक फैले अमेजन (Amazon) के इलकाे में कोई सड़क नहीं है। यहां के लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं जो कि बेहद खतरनाक को डरावना है। ब्राजील के अमेज़ोनास राज्य (State of Amazonas) का ये इलाका करीब 15 लाख लोगों का घर है। आकार के मामले में ये ब्राजील का सबसे बड़ा राज्य है। यहां के लोगों के लिए अमेजन नदी ही एकमात्र रास्ता है।

Twitter पर Racist लिखने पर सबसे ऊपर आने लगा Donald Trump का नाम, जानें क्या है

ये ऐसा इलाका है जहां इंसान भी जाने से कतराता है लेकिन दुनिया का फेफड़ा कहे जाने इस इलाके में भी कोरोना (Corona virus) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अमेजन के जंगलों में मौजूद जनजातियों के बीच भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और सैकड़ों जनजातीय लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेज़न के जंगल (The jungle of amazon) दुनिया का सबसे बड़ा जैविक क्षेत्र हैं और यहां पेड़ पौधों और जानवरों की सबसे अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। अमेज़न जैविक क्षेत्र में करीब 3 करोड़ तीस लाख इंसान रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां 60 जनजातियों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। अब तक यहां पर 980 केस आ चुके हैं। वहीं, 125 लोगों की मौत हो चुकी है।

जब से कोरोना वायरस ने ब्राज़ील पर हमला बोला है, तब से अमेज़ोनास राज्य में इसके संक्रमण की रफ़्तार सबसे तेज़ है। अमेज़ोनास की स्वास्थ्य व्यवस्था, पूरे ब्राज़ील में पैसे की कमी का सबसे अधिक सामना कर रही है। ऐसे में यहां संक्रमण और भयावह तरीके से फैल सकता है।

दुनिया का एकलौता देश जहां नहीं हैं एक भी मच्छर! जानें क्या है वजह

बता दें इन दिनों ब्राजील में कोरोना (Corona in Brazil) वायरस सबसे तेजी से फैल रह है। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 1349 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 32 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं 5 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमित हैं।