
PM Modi
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने भारत समेत पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा रखी है। 15,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं लाखों लोग जबकि इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने बीते गुरूवार को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन (pm modi address to the natiion)किया था।
अपने संबेधन में पीएम(PM Modi) ने एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। जिसमें लोगों से दिन भर घर में रहने और शाम में पांच बजे कोरोना से लड़ने में जुटे लोगों के सम्मान में ताली-थाली बजाने का आग्रह किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे को फिर से देश को संबोधित (pm modi address to the natiion) करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर बताया की ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज 24 मार्च 2020 को रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
पीएम का क्या है 8 नंबर से कनेक्शन?
पीएम मोदी ज्यादातर रात 8pm यानी आठ बजे रात को ही देश को संबेधित करते हैं। साल 2016 का 8 नवंबर तो सबको याद ही होगा। इस तारीख को रात 8 बजे ही मोदी जी ने नोटबंदी का एलान किया था। इसके अलावा 8 अगस्त 2019 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ( Article 370 ) को लेकर देश को संबोधित किया था। अब सवाल ये उठता है कि रात 8 बजे में ऐसा क्या है? ये महज एक संयोग है या फिर सच में पीएम नरेंद्र मोदी का अंक 8 से कोई कनेक्शन है। इस बात का हम आपको दो जवाब देगें जो आपको सही लगे आप मान लीजिए।
पहला-
दरअसल, पीएम मोदी के जीवन में 8 अंक का खास महत्व है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो उनके जन्म तीथि का योग 8 ही होता है। मोदी ने जितने भी बड़े फैसले लिए हैं उनका योग 8 ही होता है। जैसे पीएम मोदी के जन्म की तारीख- 17 सितंबर ( 1+7=8 ) , पहली बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ की तारीख- 26 मई ( 2+6=8 )।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सारे अहम फैसले, योजनाओं की शुरुआत महीने के 8, 17 और 26 तारीख को ही की है। जिनका अंक योग 8 होता है और अंक ज्योतिष के अनुसार इसे मूलांक कहा जाता है।
इन सारे जोड-घटाने के बाद एक बात तो साफ है कि या तो प्रधानमंत्री अंक ज्योतिष में विश्वास करते हैं या फिर ये सिर्फ इत्तेफाक ये फिट हो गया।
दूसरा-
दूसरा जवाब बहुत ही सिम्पल है। वो ऐसे कि रात 9 बजे प्राइम टाइम का समय होता है। इस वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों पर होते हैं और न्यूज़ सुन रहे होते हैं। साथ ही इस वक्त सभी चैनल्स पर दिन की सबसे बड़ी खबर चलती है। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री जी अपनी बात 8बजे कहते हैं तो उनके द्वारा कही बात ज्यादातर लोगों तक पहुंच सकेगी।
Updated on:
24 Mar 2020 04:48 pm
Published on:
24 Mar 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
