
Elon Musk
एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक होने के साथ ही एलन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के भी मालिक बन चुके है। पर एलन का विवादों से भी पुराना रिश्ता है, जो अभी भी कायम है। एलन अक्सर ही विवादित बयान देने के साथ ही विवादित हरकतों के लिए भी जाने जाते हैं। इसी के चलते एलन की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।
क्या है नई मुश्किल?
दरअसल एलन ने 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर का टेकओवर पूरा करते हुए इसे 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था। इसके बाद एलन ने कई हज़ार ट्विटर वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही एलन की खूब आलोचना हुई थी। पर अब एलन के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है। एलन के ट्विटर से निकाले की वर्कर्स ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें- ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के मामले में कनाडा ने लगाए रूस, ईरान और म्यांमार पर प्रतिबंध
"हम एलन को ठहराएंगे ज़िम्मेदार"
एलन के खिलाफ वर्कर्स का केस संभाल रही वकील शैनन लिस रिओर्डन (Shannon Liss-Riordan) ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा, "यह एक बड़ी चिंता की बात है कि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति यह सोचता है कि वह वर्कर्स के अधिकारों को नज़रअंदाज़ करते हुए कानून का उल्लंघन कर सकता है। हम एलन को ज़िम्मेदार ठहराएंगे।"
मुआवजा भी नहीं दिया गया
शैनन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर से निकाले हुए वर्कर्स को जिस सैवरेंस पे और मुआवजे का आश्वासन दिया गया था, वो भी उन्हें नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- रूस की राजधानी मॉस्को में लगी भीषण आग, जानबूझकर लगाने का संदेह
Published on:
09 Dec 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
