
इस शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ठोका मुकदमा, जज ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली: आप घर का सामान लेने के लिए सुपरमार्केट ( supermarket ) जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने बिल में 25 या 50 पैसे का भी हिसाब लगाया है। शायद नहीं क्योंकि आमतौर पर लोग मोटा-मोटा बिल देखते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ही केस ठोक दिया। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
चीन ( China ) में Xiao नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया कि Yonghui Superstores की एक ब्रांच ने उन्हें 0.04 युआन यानि 42 पैसे कम लौटाए। Xiao के अनुसार, उन्होंने कैश काउंटर पर शॉपिग का बिल 54.76 युआन यानि लगभग 569 रुपये दिए। काउंटर पर मौजूद कैशियर ने उन्हें 0.24 युआन लौटाने के बदले महज 0.20 युआन ही वापस दिए। ऐसे में उन्होंने सुपरमार्केट पर मुकदमा ठोक दिया। कोर्ट ( court ) में पेशी के दौरान Xiao खरीदारी का बिल लेकर गए।, जिसे उनके वकील ने कोर्ट में पेश किया।
वहीं सुपरमार्केट चेन के पास कोई और रास्ता नहीं था, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में अपनी गलती मानी। कोर्ट ने सुपरमार्केट से Xiao के 0.04 युआन लौटाने और कोर्ट की कार्यवाही में खर्च हुए 50 युआन की लीगल फीस भी भरने का आदेश दिया। कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा 'ये कोर्ट की समय की बर्बादी नहीं है, बल्कि कानूनी व्यवस्था का सही इस्तेमाल है। मामला चाहे 0.04 युआन का हो या 4000 युआन का अदालत के लिए सभी बराबर है।' वहीं Xiao ने इस मामले पर कहा कि जिस तरह से सुपरमार्केट बिल को राउंड ऑफ करती है ये तरीका गलत, धोखाधड़ी और अनैतिक हैं। मैं सुपरमार्केट से सिर्फ अपना 0.04 युआन चाहता हूं और कुछ नहीं।
Published on:
28 Apr 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
