8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ठोका मुकदमा, जज ने कही ये बड़ी बात

इस शख्स ने उठाया ये कदम इसलिए सुपरमार्केट पर ठोक दिया मुकदमा इस शख्स ने कही ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 28, 2019

china

इस शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ठोका मुकदमा, जज ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: आप घर का सामान लेने के लिए सुपरमार्केट ( supermarket ) जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने बिल में 25 या 50 पैसे का भी हिसाब लगाया है। शायद नहीं क्योंकि आमतौर पर लोग मोटा-मोटा बिल देखते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ही केस ठोक दिया। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

इस कंपनी के फाइंडर गिरे मैनहोल में बाल-बाल बची जान, ट्विटर पर कही ये बात

चीन ( China ) में Xiao नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया कि Yonghui Superstores की एक ब्रांच ने उन्हें 0.04 युआन यानि 42 पैसे कम लौटाए। Xiao के अनुसार, उन्होंने कैश काउंटर पर शॉपिग का बिल 54.76 युआन यानि लगभग 569 रुपये दिए। काउंटर पर मौजूद कैशियर ने उन्हें 0.24 युआन लौटाने के बदले महज 0.20 युआन ही वापस दिए। ऐसे में उन्होंने सुपरमार्केट पर मुकदमा ठोक दिया। कोर्ट ( court ) में पेशी के दौरान Xiao खरीदारी का बिल लेकर गए।, जिसे उनके वकील ने कोर्ट में पेश किया।

यूपी में 12वीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि, इस वजह से इस साल फेल हुए इतने बच्चे

वहीं सुपरमार्केट चेन के पास कोई और रास्ता नहीं था, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में अपनी गलती मानी। कोर्ट ने सुपरमार्केट से Xiao के 0.04 युआन लौटाने और कोर्ट की कार्यवाही में खर्च हुए 50 युआन की लीगल फीस भी भरने का आदेश दिया। कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा 'ये कोर्ट की समय की बर्बादी नहीं है, बल्कि कानूनी व्यवस्था का सही इस्तेमाल है। मामला चाहे 0.04 युआन का हो या 4000 युआन का अदालत के लिए सभी बराबर है।' वहीं Xiao ने इस मामले पर कहा कि जिस तरह से सुपरमार्केट बिल को राउंड ऑफ करती है ये तरीका गलत, धोखाधड़ी और अनैतिक हैं। मैं सुपरमार्केट से सिर्फ अपना 0.04 युआन चाहता हूं और कुछ नहीं।

ड्रग डीलर के घर छापा मारने पहुंचे थे अधिकारी तो पुलिस-पुलिस चिल्लाने लगा पालतू तोता और फिर...