18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्तों ने जान देकर बचाई मालिक की जान, इनकी वफादारी और बहादुरी की चर्चा हो रही चारों तरफ

बिहार में कुत्तों ने दिखाई अनोखी वफादारी ज़हरीले कोबरा को खत्म कर घर के मालिक को बचाया कोबरा के डसने से चारों कुत्तों की हुई मौत

2 min read
Google source verification
four dogs save life of owner and kill king cobra in bihar

कुत्तों ने जान देकर बचाई मालिक की जान, इनकी वफादारी और बहादुरी की चर्चा हो रही चारों तरफ

नई दिल्ली। आज के समय जहां एक ओर आदमी, आदमी पर विश्वास नहीं कर रहा है, वहीं कुत्ते की वफादारी के कई किस्से आज भी पढ़े और सुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार ( Bihar ) के भागलपुर ( Bhagalpur ) में देखने को मिला, जहां पालतू कुत्तों ने मालिक और उनके परिवार को ज़हरीले कोबरा ( Cobra ) से बचाने में अपनी जान गंवा दी। यह पूरा वाकया सीसीटीवी ( CCTV camera ) में कैद हो गया। भागलपुर के साहेबगंज कॉलोनी निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम मोसेस अपने घर में चार कुत्ते पाल रखे थे।

इस डॉक्टर ने मौत के बाद निकाल लिया था आइंस्टीन का दिमाग और फिर...

मयागंज अस्पताल की चिकित्सक डॉ़ पूनम बताती हैं, "मंगलवार रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे। कुछ देर इंतजार के बाद भी उनका भौंकना कम नहीं हुआ। बाद में जब बाहर जाकर देखा तो सभी कुत्ते एक सांप से जूझ रहे थे और सांप को घायल कर चुके थे। कुछ देर बाद तीन कुत्ते वहीं गिर गए, जबकि एक कुत्ता सांप से जूझता रहा। अंत में उसने सांप को मार डाला और वह भी गिर गया।"

World Heritage Day: विश्व की अनमोल धरोहर हैं भारत की ये इमारतें, इनके रखरखाव में हर महीने खर्च किए जाते हैं करोड़ों रुपये

Dogs s save life of owner in bihar " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/18/demo_2_4443806-m.jpg">

सांप द्वारा कुत्ते को काटने से चारों कुत्तों की मौत हो गई। यह सारा वाकया घर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डॉ़ पूनम के भाई बॉबी ने बताया कि सभी कुत्ते बचपन से ही घर में पले-बढ़े हुए थे। कुत्तों के शवों को घर की चारदीवारी में ही दफना दिया गया है। इन कुत्तों की मौत पर पूरा घर सदमे में है, परंतु कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की चर्चा आसपास के लोग खूब कर रहे हैं।

इनपुट- आईएएनएस

जेट ही नहीं, पिछले 21 साल में बंद हो गईं देश की 12 बड़ी एयरलाइंस