
कुत्तों ने जान देकर बचाई मालिक की जान, इनकी वफादारी और बहादुरी की चर्चा हो रही चारों तरफ
नई दिल्ली। आज के समय जहां एक ओर आदमी, आदमी पर विश्वास नहीं कर रहा है, वहीं कुत्ते की वफादारी के कई किस्से आज भी पढ़े और सुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार ( Bihar ) के भागलपुर ( Bhagalpur ) में देखने को मिला, जहां पालतू कुत्तों ने मालिक और उनके परिवार को ज़हरीले कोबरा ( Cobra ) से बचाने में अपनी जान गंवा दी। यह पूरा वाकया सीसीटीवी ( CCTV camera ) में कैद हो गया। भागलपुर के साहेबगंज कॉलोनी निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम मोसेस अपने घर में चार कुत्ते पाल रखे थे।
मयागंज अस्पताल की चिकित्सक डॉ़ पूनम बताती हैं, "मंगलवार रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे। कुछ देर इंतजार के बाद भी उनका भौंकना कम नहीं हुआ। बाद में जब बाहर जाकर देखा तो सभी कुत्ते एक सांप से जूझ रहे थे और सांप को घायल कर चुके थे। कुछ देर बाद तीन कुत्ते वहीं गिर गए, जबकि एक कुत्ता सांप से जूझता रहा। अंत में उसने सांप को मार डाला और वह भी गिर गया।"
सांप द्वारा कुत्ते को काटने से चारों कुत्तों की मौत हो गई। यह सारा वाकया घर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डॉ़ पूनम के भाई बॉबी ने बताया कि सभी कुत्ते बचपन से ही घर में पले-बढ़े हुए थे। कुत्तों के शवों को घर की चारदीवारी में ही दफना दिया गया है। इन कुत्तों की मौत पर पूरा घर सदमे में है, परंतु कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की चर्चा आसपास के लोग खूब कर रहे हैं।
इनपुट- आईएएनएस
Updated on:
18 Apr 2019 09:44 am
Published on:
18 Apr 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
