19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों के वेश में दिखे गौतम गंभीर, माथे पर बिंदी और काली साड़ी पहन पहुंचे इस जगह..वजह जान चौड़ी हो जाएगी छाती

गंभीर ने अपने माथे पर बिंदी भी लगाई।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 14, 2018

gautam

किन्नरों के वेश में दिखे गौतम गंभीर, माथे पर बिंदी और काली साड़ी पहन पहुंचे इस जगह..वजह जान चौड़ी हो जाएगी छाती

नई दिल्ली। भारत को दो क्रिकेट विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर बेशक मैदान से काफी दूर हों, लेकिन वे आए दिन दुनियाभर की मुख्य हैडलाइन्स में अपनी जगह बना ही लेते हैं। गंभीर के फैंस के लिए ये खबर इतनी ज़बरदस्त है कि उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल गंभीर ने काम ही ऐसा किया है कि उनके फैंस को तो छोड़िए, उनके हेटर्स भी उनके मुरीद हो जाएंगे। Shemari society द्वारा आयोजित किए गए 'हिजड़ा हब्बा' के सातवें संस्करण में गौतम गंभीर को भी निमंत्रण दिया गया था। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से किन्नरों के लिए आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में पहुंचे गंभीर ने किन्नर समाज के प्रति अपना प्यार और समर्थन ज़ाहिर करते हुए साड़ी पहनी। इतना ही गंभीर ने अपने माथे पर बिंदी भी लगाई। गंभीर ने ठीक वैसा ही गेट-अप लिया, जैसा किन्नर समाज के लोग लेते हैं। ये काम करके गंभीर ने साफ कर दिया कि वे पूर्ण रूप से किन्नर समाज के साथ खड़े हैं। बता दें कि इससे पहले भी गंभीर ने रक्षा बंधन से एक दिन पहले रेडियो स्टूडियो गए थे, जहां उन्होंने किन्नरों से राखी बंधवाई थी। क्रिकेट से अलग होने के बाद गंभीर ने अपना सारा ध्यान समाजसेवा पर लगा दिया है। वे आए दिन किसी न किसी सामाजिक कार्यों में भागीदारी देते हुए देखे जाते हैं।

किन्नरों के प्रति बढ़ रहे भेदभाव, हिंसा, अत्याचार के खिलाफ खड़े गंभीर ने कहा कि ये सबसे पहले इंसान हैं.. इन्हें भी समाज में वही सम्मान और हक मिलना चाहिए जो हम सभी को मिलता है। गौरतलब है कि गंभीर को क्रिकेट से दूर हुए दो साल से भी ज़्यादा हो चुके हैं। गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तो वहीं उन्होंने आखिरी वनडे (इंग्लैंड के खिलाफ) 27 जनवरी 2013 और आखिरी टी-20 (28 दिसंबर 2012) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।