कंप्यूटर से भी तेज है इस लड़की का दिमाग, सवालों का पलक झपकते दिया जवाब, देखें वीडियो
हवा में हाथ हिलाकर झटपट गणित के सवालों के जवाब देती है ये लड़की। स्पीड इतनी तेज कि कैल्कुलेटर भी इतनी जल्दी जवाब न दे सके। जवाब देने के साथ ही हवा में हाथ हिला रही है ये लड़की। दरअसल, ये अबेकस के जरिए गिनती करने का तरीका है। इसमें बच्चे हवा में अबेकस को इमैजिन कर के गिनती करते हैं। देखें वीडियो