15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना प्रभावित क्षेत्र में एंट्री करते ही मिलेगा अलर्ट, Google Maps ने जोड़ा नया फीचर

Google Maps Alert : सफर या आने-जाने के दौरान लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो इसके लिए गूगल मैप में नया फीचर शामिल किया गया कंपनी की ओर से 131 देशों के यूजर्स के फोन लोकेशन के डाटा पर किया गया विश्लेषण

2 min read
Google source verification
map1.jpg

Google Maps Alert

नई दिल्ली। अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) के दौरान देश में अमूमन चीजें खोल दी गई हैं। 8 जून से तमाम धार्मिक स्थल और मौल आदि भी खोल दिए गए हैं। ऐसे में लोगों ने एक से दूसरी जगह आना-जाना भी शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के तेजी से बढ़ते मामलों से स्थिति चिंताजनक हो गई है। इन सबके बीच लोगों को सतर्क करने के लिए गूगल मैप (Google Maps) ने एक नया फीचर जोड़ा है। जिसके तहत आपको कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करने पर अलर्ट (Alert) मिलेगा। ये सुविधा गूगल की अल्फाबेट इंक इकाई की ओर से दी जा रही है।

अल्फाबेट इंक इकाई ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच यू़जर्स को कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों की सही जानकारी देने के लिए वो यह सुविधा शुरू की गई है। इस फीचर को और विकसित किया जा रहा है जिससे यूजर्स को अन्य जानकारियां आसानी से मिल सकेगी। जैसे- किसी एक विशेष समय पर ट्रेन स्टेशनों में कितनी भीड़ हो सकती है या एक निश्चित रूट पर बसें सीमित समय पर चल रही हैं या नहीं।

केजरीवाल सरकार के फैसले को 2 साल के बच्चे ने दी चुनौती, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

इन देशों में मिलेगी सुविधा
गूगल कंपनी (Google Company) ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह नई सेवा भारत, अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में शुरू की जा रही है। गूगल मैप के इस नए फीचर की के जरिए यूज़र्स को प्रतिबंधित सीमाओं (Restricted Areas) की जानकारी देगा। मालूम हो कि गूगल ने अपने व्यवसाय से लेकर दुनिया भर के डिजिटल मैप पर अरबों डॉलर का निवेश किया है।

131 देशों के यूजर्स का लोकेशन डाटा किया ट्रैक
कंपनी ने लॉकडाउन के तहत लोगों की मूवमेंट (Movement) की जांच और स्वास्थ्य अधिकारियों को एक आंकलन में मदद करने के लिए एक डेटा जुटाया (Collect Data)। जिसमें उसने 131 देशों में गूगल यूज़र्स के फोन से स्थान डेटा का विश्लेषण किया। इसके बाद गूगल मैप में उन जगहों को शामिल किया जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा हैं।