17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ऐसी है नुसरत जहां और निखिल की लव स्टोरी, यहां हुई थी पहली मुलाकात

Nusrat Jahan: आज दे रहे हैं शादी का रिसेप्शन निखिल पहले नहीं जानते थे नुसरत के बारे में

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jul 04, 2019

nusrat jahan

कुछ ऐसी है नुसरत जहां और निखिल की लव स्टोरी, यहां हुई थी पहली मुलाकात

नई दिल्ली: नुसरत जहां इन दिनों चर्चा में हैं। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ( TMC ) के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) लड़ा और जीत दर्ज करके संसद पहुंची। यहां भी उनके अवतार को देखकर हर कोई उन्हें देखता रह गया। बंगाली एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। आज हम आपको नुसरत की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

यहां हुई थी पहली मुलाकात

नुसरत की निखिल जैन ( Nikhil jain ) से पहली मुलाकात एक साड़ी के स्टोर में हुई। इस बात की जानकारी दोनों ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में दी। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले निखिल दुर्गा पूजा ( Durga Puja ) के समय कोलकाता ( Kolkata ) के गरियाहाट में अपना एक साड़ियों का स्टोर खोलना चाहते थे। स्टोर की लॉन्चिंग के लिए उन्हें एक एक्ट्रेस या मॉडल की जरूरत थी। निखिल की मार्केटिंग टीम ने उन्हें नुसरत का नाम सुझाया। इससे पहले निखिल ने कभी नुसरत को नहीं देखा था क्योंकि वो बंगाली फिल्में नहीं देखते थे इसलिए वो नुसरत को नहीं जानते थे। इसके बाद नुसरत का नाम मॉडल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर था और उन्होंने निखिल के ब्रांड के लिए शूट किया। यहीं पर दोनों की पहली बार मुलाकात हुई।

View this post on Instagram

#nusratjahan #couplesgoals

A post shared by Cine Kolkata (@cine_kolkata) on

इस दिन किया था प्रपोज

वहीं निखिल के जन्मदिन की पार्टी नुसरत ने ही ऑर्गनाइज की थी। इसके बाद पार्टी खत्म होने के बाद वो नुसरत को घर छोड़ने गए और रास्ते में गाड़ी खराब होने का बहाना करके वो गाड़ी से बाहर उतर गए। इसके बाद उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर नुसरत को रिंग देकर प्रपोज किया। इस पर नुसरत ने भी हां कर दी। इसके बाद दोनों ने 19 जून को शादी कर ली। आज दोनों अपनी शादी का रिसेप्शन दे रहे हैं।