16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़के ने UPSC Crack करने के लिए मांगी टिप्स, IPS ने एक लाइन में दिया शानदार जवाब

-इन दिनों आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ( IPS officer Arun Bothra ) काफी सुर्खियों में हैं। -उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जोरदार वायरल हो रहा है। -दरअसल, यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam 2020 ) की तैयारी कर रहे एक लड़के ने बोथरा से परीक्षा ( Tips for UPSC Exam Crack ) पास करने के लिए कुछ टिप्स मांगे। -जिस पर उन्होंने एक लाइन में जोरदार रिप्लाई दिया। -अब यह रिप्लाई सोशल मीडिया ( Social Media Viral ) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 24, 2020

ips arun bothra reply to user how to crack UPSC on twitter viral

लड़के ने UPSC Crack करने के लिए मांगी टिप्स, IPS ने एक लाइन में दिया शानदार जवाब

नई दिल्ली।
इन दिनों आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ( IPS officer Arun Bothra ) काफी सुर्खियों में हैं। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जोरदार वायरल हो रहा है। दरअसल, यूपीएससी परीक्षा ( UPSC Exam 2020 ) की तैयारी कर रहे एक लड़के ने बोथरा से परीक्षा ( Tips for UPSC Exam Crack ) पास करने के लिए कुछ टिप्स मांगे। जिस पर उन्होंने एक लाइन में जोरदार रिप्लाई दिया। अब यह रिप्लाई सोशल मीडिया ( Social Media Viral ) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। बता दें कि अरुण बोथरा ने लड़के को मोबाइल ( Mobile ) बदलने की सलाह दी। उन्होंने की पेड मोबाइल रखने की सलाह दी। ये जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

नोकिया 5310 ले लो
दरअसल, ट्विटर पर राजा भाई नाम के एक लड़के ने अरुण बोथरा से पूछा कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसे सलाह दीजिए कि वो क्या करें। इस पर अरुण ने जवाब दिया, फोन बदलकर नोकिया 5310 ले लो। इस जवाब को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कुछ यूजर्स इसे यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों को लिए बेस्ट सलाह बता रहे हैं। इस पर छात्र ने भी जवाब दिया, ठीक है सर। मैं यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आपको जवाब दूंगा, शुक्रिया।

ऑफिसर अरुण बोथरा अपने शानदार जवाब के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बता दें कि अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, ऐसे में वह कई मजेदार बातें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसलिए वह ट्विटर पर खूब पसंद किए जाते हैं। लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते रहे हैं। इशी नाम के यूजर ने अरुण बोथरा को लिखा, 'एक जोक सुनाओ.' जिस पर आईपीएस अफसर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, आप बहुत समझदार हैं।