हॉट ऑन वेब

राखी सावंत के होने वाले पति दीपक कलाल का पूरा बायोडाटा पढ़ रह जाएंगे दंग! नाम कमाने से पहले करते थे ये काम

। जहां एक ओर राखी सावंत आए दिन किसी-न-किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, तो वहीं दूसरी ओर दीपक कलाल भी अपनी अजीबो-गरीब वीडियो की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं।

2 min read
Nov 30, 2018
राखी सावंत के होने वाले पति दीपक कलाल का पूरा बायोडाटा पढ़ रह जाएंगे दंग! नाम कमाने से पहले करते थे ये काम

नई दिल्ली।सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर बवाल काटने वाले दीपक कलाल और ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। हालांकि दीपक और राखी की शादी की बातों में कितना दम है, ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल दोनों की शादी ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है। जहां एक ओर राखी सावंत आए दिन किसी-न-किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, तो वहीं दूसरी ओर दीपक कलाल भी अपनी अजीबो-गरीब वीडियो की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज हम आपको दीपक कलाल की निजी ज़िंदगी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

इस वक्त लोग बेशक दीपक कलाल का काफी मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन उनका जीवन काफी दिक्कतों में व्यतीत हुआ है। महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले दीपक अपने विचित्र एक्ट वाले वीडियोज़ की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं। इंस्टाग्राम पर दीपक के 71.5 हज़ार से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। इंटरनेट पर धमाका करने से पहले दीपक कलाल पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करते थे। मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने अपनी ज़िंदगी में काफी संघर्ष किया है।

45 वर्षीय दीपक कलाल ने पैसों की तंगी की वजह से ही 10वीं से आगे पढ़ाई नहीं कर पाए थे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट का शॉर्ट कोर्स किया और पुणे के एक थ्री स्टार होटल में काम करने लगे थे। दीपक का कहना है कि वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी काफी प्रसिद्ध हैं, लेकिन भारत में उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है..जितनी मिलनी चाहिए थी। दीपक की मानें तो टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के निर्माताओं ने उन्हें शो का हिस्सा बनने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था। दीपक और राखी की शादी के इंविटेशन कार्ड के मुताबिक दोनों आने वाली 31 दिसंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलस में शादी करेंगे।

Published on:
30 Nov 2018 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर