
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) ने तबाही मचा रखी है। हर तरफ लोग डरे हुए हैं। सरकार वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाती जा रही है। इसकी वजह से देश की आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान हो रहा है।
ऐसे में इस नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (PM Announces 20 Lakh Crore Economic Package ) का ऐलान किया है। लेकिन पीएम मोदी के इस एलान से लालू यादव का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
दरअसल, प्रधानमंत्री (PM Modi) के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक पुराना विडीयो वायरल हो गया है। इस वीडियो की वजह से पूरे इंटरनेट पर लालू यादव छाए हुए हैं। इस वीडियो में लालू यादव पीएम मोदी की नकल करते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो असल में साल 2015 के विधानसभा चुनाव का है, जिसमें पीएम मोदी (Pm Modi) ने एक रैली के दौरान बिहार के लिए बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद लालू (Lalu Yadav) ने उन्हीं के अंदाज में उनको जवाब दिया था।
पीएम मोदी की नकल करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा था कि, ‘ भाइयों बहनों, भाइयों बहनों..बिजली आई? बिजली मिली? अरे मोदीजी सही से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा गले का। इसके आगे लालू ने PM पर व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने. 50 करोड़…70 करोड़…90 करोड़…कितना दें…ओओओओ।
लालू का ये वीडियो एक बार फिर छाया हुआ है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Published on:
13 May 2020 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
