13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक पैकेज का ऐलान PM Modi ने किया लेकिन छा गए Lalu Yadav, जानें क्या है मामला?

PM मोदी के (PM Announces 20 Lakh Crore Economic Package ) आर्थिक पैकेज ऐलान का बाद लालू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।      

2 min read
Google source verification
economic_package_1.jpg

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) ने तबाही मचा रखी है। हर तरफ लोग डरे हुए हैं। सरकार वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाती जा रही है। इसकी वजह से देश की आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान हो रहा है।

सड़क पर चलते-चलते प्रेग्नेंट महिला ने दिया बच्चे को जन्म, देखें वायरल VIDEO

ऐसे में इस नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (PM Announces 20 Lakh Crore Economic Package ) का ऐलान किया है। लेकिन पीएम मोदी के इस एलान से लालू यादव का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

लॉकडाउन में शोरूम बंद होने की वजह से लेदर प्रोडक्ट्स पर लगी फफूंद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

दरअसल, प्रधानमंत्री (PM Modi) के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक पुराना विडीयो वायरल हो गया है। इस वीडियो की वजह से पूरे इंटरनेट पर लालू यादव छाए हुए हैं। इस वीडियो में लालू यादव पीएम मोदी की नकल करते नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो असल में साल 2015 के विधानसभा चुनाव का है, जिसमें पीएम मोदी (Pm Modi) ने एक रैली के दौरान बिहार के लिए बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद लालू (Lalu Yadav) ने उन्हीं के अंदाज में उनको जवाब दिया था।

3 साल पहले बेटे का किया था अंतिम संस्कार, Lockdown में लौटा घर, पिता ने जो हकीकत बताई उससे पुलिस भी हैरान

पीएम मोदी की नकल करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा था कि, ‘ भाइयों बहनों, भाइयों बहनों..बिजली आई? बिजली मिली? अरे मोदीजी सही से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा गले का। इसके आगे लालू ने PM पर व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने. 50 करोड़…70 करोड़…90 करोड़…कितना दें…ओओओओ।

लालू का ये वीडियो एक बार फिर छाया हुआ है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।