17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कैसे नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का प्यार चढ़ा परवान, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

पहले ही 14 फरवरी की तारीख को लेकर नेहा काफी चर्चा में हैं उदित नारायण चाहते हैं कि नेहा उनके घर की बहू बने

4 min read
Google source verification
Learn how Neha Kakkar and Aditya Narayan fell in love

Learn how Neha Kakkar and Aditya Narayan fell in love

नई दिल्ली: इस बात की चर्चा इन दिनों काफी चर्चा में है कि सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी होने वाली है? सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल-11' से शुरु हुआ ये किस्सा अब थमने का नाम नहीं ले रहा। हर जगह इसी बात की चर्चा है कि शादी कब होगी? हालांकि, शो में माजकिया तौर पर ही लेकिन शादी के लिए वेलेंटाइन डे का दिन यानि 14 फरवरी बताया गया। वहीं हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बात की असली शुरुआत कहां से हुई और क्या सच में नेहा और आदित्य के बीच कुछ चल रहा है?

यहां से हुई शुरुआत!

आदित्य नारायण इंडियन आइडल शो में नेहा कक्कड़ के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं। कोई भी मौका हो वो नेहा को छेड़ते हुए यानि उनके साथ प्यार भरी बातें और मजाक करते हुए आते हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं जब आदित्य नेहा के साथ कर रहे हो। इससे पहले जब लिटिल चैंप्स शो में नेहा बतौर जज शामिल हुई थी। तब यहां भी आदित्य नेहा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते थे। हालांकि, उस वक्त थोड़ा कम फ्लर्ट करते थे। लेकिन अब वो नेहा के साथ खुलकर फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं। सूत्र बताते हैं कि नेहा और कक्कड़ की सही मायनों में मुलाकात यहीं से शुरू हुई। हालांकि, इस बारे में दोनों की तरफ से कभी खुलकर कुछ नहीं कहा गया।

जब हो गया था ब्रेकअप

इससे पहले नेहा कक्कड़ का अपने ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप होने के बाद एक शो के दौरान नेहा भावुक होकर रो भी पड़ी थीं। लेकिन कहा जाता है कि लिटिल चैंप्स शो में आने के बाद से ही नेहा ने ब्रेकअप के दर्द से उभरने की कोशिश की। वहीं कुछ लोग इसकी वजह आदित्य को भी मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ लगता है कि सिंगर उदित नारायण नेहा कक्कड़ को अपनी बहू बनाने का पूरा मन बना चुके हैं। क्योंकि वो एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें इससे बड़ा फायदा होगा। हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उदित नारायण से नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा 'नेहा कक्‍कड़ बड़ी ही प्‍यारी लड़की है। मुझे वह पसंद है। मैं वाकई उन्‍हें लाइक करता हूं और उन्‍होंने बहुत अच्‍छा नाम कमाया है। उन दोनों यानि नेहा और आदित्‍य की जोड़ी भी जम रही है, बाकी मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन अगर ये शादी हो जाए, तो मुझे तो बड़ा अच्‍छा लगेगा कि मेरे परिवार में एक फीमेल सिंगर शामिल हो जाएगी।' मतलब उदित नारायण की इस बात से समझा जा सकता है कि उन्हें नेहा में बहू के साथ-साथ एक फीमेल सिंगर भी दिख रही है। ऐसे में अगर आदित्य और नेहा की शादी होती है तो उदित नारायण के परिवार में सच में एक फीमेल सिंगर आ जाएगी और ये सिंगिंग का पूरा पैकेट बन जाएगा। वहीं इंडियन आइडल में शादी की बात उठने के बाद शादी का कार्ड भी जमकर वायरल हुआ। साथ ही उदित इंडियन आइडल शो में कहते हुए नजर आए थे कि वो नेहा को अपनी बहू बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी दीपा नारायण ने भी शो पर नेहा को नारायण खानदान की बहू बनाने की बात कही। ये बात सुनकर आदित्य नारायण खुशी से नाचने लगे थे।

"शादी आदित्य से ही होगी"

इससे पहले रविवार यानि 12 जनवरी 2020 को प्रसारित हुए शो में उदित नारायण अपने बेटे सिंगर और एक्टर आदित्य नारयण का रिश्ता लेकर पहुंचे। यहां नेहा के मम्मी-पापा और उदित नारायण पहुंचे। हालांकि, ये सब मजाक के तौर पर हुआ। उदित कहते है कि वो नेहा को बनी बहू बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी दीपा नारायण ने भी शो पर नेहा को नारायण खानदान की बहू बनाने की बात कही। यह बात सुनकर आदित्य नारायण खुशी से नाचने लगते है। खबरों की माने तो नेहा के माता-पिता भी इस दौरान मौजूद थे और इस शादी के लिए राजी भी हो जाते हैं। मगर नेहा कक्कड़ थोड़ी परेशानी में नजर आती हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं होता। वो कहने लगती हैं कि आखिर हो क्या रहा है ये सब, लेकिन इसी बीच उनकी मां कहती है कि हमने तय कर लिया है कि तुम्हारी शादी आदित्य से होगी।