
सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान कर देने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स ने लात मारकर 10 मीटर ऊंचे डाइविंग बोर्ड से नीचे गिरा दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। बता दें कि यह घटना तब हुई जब शख्स 10 मीटर ऊंचे डाइविंग बोर्ड पर चढ़ गया लेकिन ऊंचाई इतनी ज्यादा थी जिसके चलते वह डर गया और उसने इतनी ऊंचाई से कूदने से मना कर दिया। इसलिए लाइफगार्ड ने उसे पीछे से लात मार दी।
वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि लाइफगार्ड को शख्स को बेरहमी से लात मारते हुए डाइविंग बोर्ड से नीचे पानी में फेंकते हुए देखा गया है। यह वीडियो इतना भयावह है कि जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जाता है कि सबसे पहले दो अन्य लाइफगार्डों ने उस शख्स को अपनी मर्जी से डाइविंग बोर्ड से नीचे आने के लिए कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। इसके बाद तीसरे लाइफगार्ड ने उस शख्स को डाइविंग बोर्ड से लात मार कर नीचे गिरा दिया।
यह घटना 13 अगस्त को ऑस्ट्रिया में एक पूल की बताई जा रही है। ऑस्ट्रियाई पब्लिकेशन OÖNachrichten के मुताबिक, कंपनी ने घटना के बाद जांच शुरू की है। फिलहाल पूछताछ जारी है। जांच में पता चला कि स्विमिंग पूल के अथॉरिटी इंचार्ज स्टेयरर स्टैडटबैड्स ने खुद पुष्टि की है कि लाइफगार्ड ने पूल जाने वाले को लात मारी थी। उन्होंने कहा कि लाइफगार्ड को अब उस पूल में काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जहां हमला हुआ था।
यह भी पढ़े - सिर्फ रक्षाबंधन पर खुलता है भगवान विष्णु का ये अलौकिक मंदिर, वजह बेहद खास
यह भी पढ़े - ये है भारत का सबसे रहस्यमयी किला, यहां रात में गए तो लौट नहीं पाएंगे आप
Published on:
26 Aug 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
