16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus के बीच डॉक्टर का दावा, पीजिए इतना गर्म पानी कि निकल आए पसीना दूर होगी महामारी, कई मरीज हुए ठीक

Highlights -अब तक दुनिया भर में 150 से ज़्यादा अलग-अलग दवाइयों को लेकर रिसर्च हो चुकी है -इनमें से ज़्यादातर दवाइयां अभी प्रचलन में हैं जिन्हें इसके इलाज में आजमाकर देखा जा चुका है -इस बीच मंगलौर (Mangalore) के एक डॉक्टर का दावा है कि जिंक (zinc) और गर्म पानी (hot water) का इस्तेमाल कर कोरोना से बचा जा सकता है

2 min read
Google source verification
Coronavirus के बीच डॉक्टर का दावा, पीजिए इतना गर्म पानी कि निकल आए पसीना दूर होगी महामारी, कई मरीज हुए ठीक

Coronavirus के बीच डॉक्टर का दावा, पीजिए इतना गर्म पानी कि निकल आए पसीना दूर होगी महामारी, कई मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस (COVID-19) की बीमारी, सक्रमण से फैलती है। यह एक नए वायरस की वजह से होती है। इसकी अब तक कोई दवा नहीं बन पाई है। अब तक दुनिया भर में 150 से ज़्यादा अलग-अलग दवाइयों को लेकर रिसर्च हो चुकी है। इनमें से ज़्यादातर दवाइयां अभी प्रचलन में हैं जिन्हें इसके इलाज में आजमाकर देखा जा चुका है। इस बीच मंगलौर (Mangalore) के एक डॉक्टर का दावा है कि जिंक (zinc) और गर्म पानी (hot water) का इस्तेमाल कर कोरोना से बचा जा सकता है। डॉक्टर ने इस बात का दावा किया है। डॉक्टर के मुताबिक शरीर में जिंक की मात्रा ठीक रहे तो इंफेक्शन या फिर वायरस शरीर पर असर नहीं डाल सकता। डॉक्टर का दावा है कि उन्होंने जिंक और गर्म पानी से अब तक 7 कोरोना मरीजों का इलाज किया है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।


जिंक को कर लें खाने में शामिल

एक हिंदी अखबार नें छपी खबर के मुताबिक मंगलौर के ए.जे. मेडिकल कॉलेज में हेड एंड नेक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. पीपी देवन के मुताबिक देश में सभी लोग जिंक को अपने खाने में शामिल कर लें तो कोरोना या इस तरह के किसी भी इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

इन फलों को खाने में करें शामिल

डॉक्टर देवन ने कहा कि कोरोना भी आम वायरस की तरह ही है बस इसकी ताकत अन्य वायरस से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगर खाने में तरबूज और पपीते का बीज, अनानास और अखरोट को शामिल कर लिया जाए तो कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाने वाली दवा से भी कोरोना से बचा जा सकता है।

गर्म-गर्म पानी पीजिए

डॉ. देवन ने कहा कि यदि आप जरा भी गले में खराश महसूस कर रहे हैं या आपको थकान महसूस हो रही है तो आपको फौरन गर्म पानी पीना शुरू कर देना चाहिए। इतना गर्म पानी जिसे पीकर आपको पसीना आए और शरीर का तापमान एक दो डिग्री तक बढ़ जाए। डॉक्टर देवन ने कहा कि वैसे तो पसीना दौड़ने और मेहनत करने से भी आता है लेकिन गर्म पानी ही वायरस का बढ़ना रोकेगा। इसी के साथ अगर शरीर में जिंक की मात्रा ठीक होगी तो इम्युनिटी मजबूत होगी और वायरस मर जाएगा।

इन चीजों का भी करें प्रयोग


डॉ. देवन ने कहा कि पपीते और तरबूज के बीच का पाउडर बनाकर उसे चावल के साथ खाने से भी काफी लाभ होता है। दो अखरोट, कुछ डार्क चॉकलेट, अनानास का सेवन करने से भी शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ती है। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर जिंक और आयरन टैबलेट्स भी ली जा सकती हैं। डॉ. देवन ने कहा कि हर दिन करीब 40 एमजी जिंक की जरूरत होती है। साउथ इंडिया में रसम पिया जाता है, इसमें भरपूर्ण मात्रा में जिंक होता है। लंच या डिनर में फलों का सेवन करने से भी शरीर में इसकी मात्रा बढ़ती है।