8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: समुद्र किनारे मिला 15 फुट लंबा रहस्यमयी जीव, शव देख डॉक्टर भी हैरान!

फेसबुक पर Ainsdale सामुदायिक समूह पर पोस्ट की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ब़ड़ा सा जीव समुद्र किनारे पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर रेत चिपकी हुई है। खबरों के मुताबिक 15 फुट का एक रहस्यमयी जीव (Mysterious 15-Foot Creature) ब्रिटिश समुद्र तट पर देखा गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 04, 2020

mysterious.jpg

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी जीव (Mysterious 15-Foot Creature) की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। विचित्र दिखने वाले इस जीव की तस्वीरें फेसबुक पर Ainsdale सामुदायिक समूह पर पोस्ट की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ब़ड़ा सा जीव समुद्र किनारे पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर रेत चिपकी हुई है। खबरों के मुताबिक 15 फुट का एक रहस्यमयी जीव (Mysterious 15-Foot Creature) ब्रिटिश समुद्र तट पर देखा गया है।

खुशखबरी: देश में Corona की दवा लॉन्च, कीमत मात्र 4,700 रुपये!

लिवरपूल इको (Liverpool Echo) के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक शख्स ने Ainsdale समुद्र तट पर एक शव देखा था। शख्स ने बताया, ''उसके चार पैर थे, जो बहुत ही अजीब लग रहे थे। यह लगभग 15 फीट लंबा था और हर जगह हड्डियां चिपकी हुई थीं, उनमें से लगभग चार फीट लंबी स्टंक थी और वे बहुत बदबू कर रहा था।

14 साल के बच्चे को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, 4 दिन बाद पेट से मिली लाश!

शख्स ने बताया कि उसके शरीर से एक चीज जुड़ी हुई थी। उसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि शायद वो बच्चे को जन्म दे रहा था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।शव की तस्वीरें सामने आने के बाद नेचुरल इंग्लैंड (Liverpool Echo) के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन आयलिफ (Stephen ilife) ने बताया कि अभी तक जानवर की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन हमें यकीन है कि ये एक समुद्री जानवर है, जिसकी बॉडी बुरी तरह सड़ी हुई है और मिट्टी से सनी हुई है। उन्होंने बताया कि ये व्हेल की एक प्रजाति प्रतीत होती है।