11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें New Zealand ने अपनी धरती से कैसे खत्म किया Corona? अब नहीं है एक भी एक्टिव केस!

न्यूजीलैंड (New Zealand ) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को अपने देश से खत्म कर इतिहास रच दिया है। सोमवार 8 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand ) के स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि कोविड-19 (Covid-19) पीड़ित आखिरी मरीज अब स्वस्थ हो चुका है।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 08, 2020

New Zealand succeeds in eradicating coronavirus, no active case

New Zealand succeeds in eradicating coronavirus, no active case

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus in india) का असर बढ़ता ही जा रहा है। चार बार लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आई है। बल्की पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। हालांकि कई देशों में कोरोना (Corona) की रफ्तार धीमी भी हुई है। लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां की धरती से कोरोना का नामो निशान खत्म हो गया है।

इस देश का नाम है न्यूजीलैंड (New Zealand )। देश की सीमा बंद करने के तीन महीने बाद ही यहां की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि अब यहां कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, एक्टिव केस जीरो हो गया है। इतनी जल्दी कोरोना को खत्म करके न्यूजीलैंड(New Zealand )ने इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से यहां के लोग जश्न मना रहे हैं।

सोमवार 8 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand ) के स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि कोविड-19 से पीड़ित आखिरी मरीज अब स्वस्थ हो चुका है। इतना ही नहीं बीते 17 दिनों से इस देश में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया है।

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेर्न ने जताई खुशी

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेर्न (Jacinda Ardern) ने आज तीन बजे देश के लोगों को संबोधित किया है। जिसमें उन्होंने देश में लागू की गई पाबंदियों में ढील का ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर लागू पाबंदियां मंगलवार से हटा ली जाएंगी, हालांकि सीमा-बंदी अभी भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्होंने खुशी से भी डांस किया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि सोमवार आधी रात से देश में नेशनल अलर्ट लेवल 1 लागू होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी आयोजन बिना किसी प्रतिबंध के हो सकते हैं। रिटेल और हॉस्पैटिलिटी सेक्टर सामान्य रूप से काम कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक परिवहन फिर से शुरू हो सकते हैं।

कोई एक्टिव केस नहीं

वहीं न्यूजीलैंड के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एशली ब्लूमफील्ड (Director-General of Health Ashley Bloomfield) ने मीडिया से बात-चीत में बताया कि न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए 7 हफ्तों का सख्त लॉकडाउन लागू किया था। उन्होंने आगे बताया कि अब देश में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है लेकिन हमें सतर्कता बरतनी होगी।


बता दें कि न्यूजीलैंड की आबादी करीब 49 लाख है। यहां कोरोना के कुल 1504 मामले देखने को मिले थे जिनमें 22 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन बाकी लोग अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।