
9 साल की बच्ची की लग गई करोड़ों की लॉटरी, पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
दरअसल, दुबई ( Dubai ) में भारतीय मूल की 9 साल की बच्ची की 7 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। लड़की का नाम एलिजा है। दुबई में 'दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनियर' नाम की एक लॉटरी सिस्टम है। ये पिछले 20 सालों से सक्रिय है। एलिजा के पिता ने यहां से अपनी बेटी के नाम पर एक लॉटरी टिकट खरीदा था। पिता ने टिकट नंबर 0333 का लॉटरी टिकट खरीदा था। वहीं जब लॉटरी निकली तो पता चला कि 7 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। जिसके बाद पिता बड़े ही खुश हैं।
पिता अपने बेटी को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं। उनके अनुसार, जब एलिजा 3 साल की थी तब भी उन्होंने इसी लॉटरी सिस्टम में एक टिकट खरीदा था। इसमें उन्होंने Mclaren Coupe लग्जरी कार ( luxary car ) जीती थी। यही नहीं इस लॉटरी में और दो लोगों ने सरप्राइज गिफ्ट जीते हैं। इनमें कार और मोटरसाइकिल थी। एलिजा के पिता मुंबई के रहने वाले हैं और वो पिछले 19 सालों से दुबई में रह रहे हैं।
Published on:
18 Apr 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
