
Can You Find the Hidden Animals in this image within 25 Seconds
सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए अगर आपकी नजरें अचानक से किसी तस्वीर या पहेली पर आकर रुक जाएं तो वो ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें ही होती हैं। आप इन्हें देखने के बाद इसमें छुपी हुई पहेली को सुलझाने में लग जाते हैं। आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही पहेली लेकर आए हैं, जिसे सुलझाने में आपके दिमाग का दही हो जाएगा। इस तस्वीर को लेकर पूछे गए सवाल का केवल 1% लोग ही सही जवाब दे पाए हैं।
अब आप इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखिए और दिमाग लगाकर बताइए कि इसमें आपको कितने जानवर दिख रहे हैं। अरे रुकिए-रुकिए! हमने तो यह पहले ही बता दिया है कि इस तस्वीर में 7 जानवर हैं। लेकिन अब आपको इन जानवरों का नाम बताना है। इस तस्वीर में एक डॉग और 6 बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन बच्चों और डॉग के अलावा इस तस्वीर में और भी जानवर मौजूद हैं, जिन्हें ढूंढकर उनके नाम आपको बताने हैं।
अगर आपने इस तस्वीर में छिपे हुए जानवरों के नाम 25 सेकंड में बता दिया तो हम मान लेंगें की आप जीनियस हैं। तो अब चलिए बताइए इन जानवरों के क्या नाम हैं। इन जानवरों को ढूंढने के लिए आपको तस्वीर पर फोकस करना होगा तब ये जानवर दिखाई दे जाएंगे। इस तस्वीर के सवाल को सुलझाना थोड़ा मुश्किल काम है मगर नामुमकिन नहीं है।
क्या आप पता लगा पाए कि इस तस्वीर में कौन-कौन से जानवर छिपे हुए हैं? अगर नहीं पता लगा पाए हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि इसमें कौन-कौन से जानवर छिपे हुए हैं। इस तस्वीर में घोंघा (Snail), सांप (Snake), कछुआ (Tortoise), चूहा (Rat), मेंढक (Frog), खरगोश (Rabbit), चिड़िया (Bird) छिपे हुए हैं। अब ये कहां-कहां छिपे हुए हैं ये आपको नीचे दी गई तस्वीर में दिए गए गोले के अंदर दिखाई दे जाएंगे।
Published on:
20 Sept 2022 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
