
Can You Find The Hidden Peacock in this Image Within 10 Seconds?
सोशल मीडिया पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद अच्छे अच्छों का सिर चकराने लगता है। जो लोग अपने आप को बहुत स्मार्ट समझते हैं वो भी इन तस्वीरों को देखने के बाद काफी समय के लिए उलझ जाते हैं। चलिए अब आपको एक और ऐसी ही तस्वीर दिखाते हैं। इस तस्वीर में बहुत सारे हिरण हैं, लेकिन आपको इन हिरणों के बीच मोर को खोजना है।
ये चैलेंज आपको 10 सेकंड में में पूरा करना है। इस तस्वीर में छिपे मोर को कुछ स्मार्ट लोगों ने कुछ सेकंड में ही मोर को ढूंढ लिया था। पर आपको मोर मिला की नहीं? अगर दस सेकंड के अंदर आपने इस छिपे हुए मोर को खोज निकाला तो हम मान जाएंगे की आपसे बड़ा दिमाग़ का महारथी और कोई नहीं है।
अगर आप सच में इस तस्वीर में छिपे मोर को खोजना चाहते हैं, तो इस तस्वीर के हर एक कोने को ध्यान से देखिए। कोई भी जगह आपसे छूटनी नहीं चाहिए और हां मोर को ढूंढते वक्त आपका फोकस होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जरा-सा फोकस हटा नहीं की सामने मौजूद मोर भी आपको नजर नहीं आएगा। इसलिए बिल्कुल ध्यान से देखिए मोर, जो ठीक आपकी नजरों के सामने है।
तो आपको मोर मिला क्या? अगर नहीं मिला तो चलिए हम आपको दिखाते हैं की इस तस्वीर में मोर कहां छिपा हुआ है। अगर आपको मोर मिल गया है तो आप अपने सॉल्यूशन को नीचे दिए गए तस्वीर में चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए तस्वीर में लाल गोले में आपको मोर जरूर नजर आ जाएगा।
Published on:
17 Sept 2022 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
