19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: दिमाग का दही कर देने वाली तस्वीर, सिर्फ 10 सेकेंड में ढूंढकर दिखाएं इसमें दूसरी बिल्ली कहाँ है

Optical Illusion Image: इस तस्वीर में छिपी है कितनी बिल्लियाँ? आज इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर को सॉल्व करने में आपका दिमाग चकराने वाला है। केवल फोकस और तेज नजर वाले ही सही जवाब दे पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 05, 2022

Optical Illusion : How Many Cats Can You See In This Image Of Optical Illusion?

Optical Illusion : How Many Cats Can You See In This Image Of Optical Illusion?

ऑप्टिकल इल्यूजन भ्रम पैदा करता है और आपको किसी भी चीज की वास्तविकता तब दिखाई नहीं देती। कभी आँखों को धोखा देता है तो कभी दिमाग का दही कर देता है। फिर भी लोग कोशिश पूरी करते हैं पर सही जवाब उन्हें नहीं मिल पाता। कई तस्वीरों में घंटों का समय बीत जाता है और जवाब फिर भी नहीं मिलता परंतु कुछ लोग इसमें सफल भी हो जाते हैं और यही उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है। ये आपके फोकस पावर और दिमाग की एकाग्रता को भी बढ़ाता है। आज एक ऐसी ही तस्वीर हम लेकर आए हैं और आपको उसका सही जवाब देना है।

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर में आपको बताना है कि इसमें आपको कितनी बिल्लियाँ दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर दिन में क्लिक की गई है जिसमें आपको देखना है कि कितनी बिल्लियाँ हैं और ये काफी कन्फ्यूज़ करने वाला है।

आपके लिए ये एक चैलेंज है कि वो इस तस्वीर को ध्यान से देखें और बताएं कि इसमें कितनी बिल्लियाँ हैं। यदि आपने जवाब बता दिया तो आपकी आँखों का क्या कहना ये अन्य से काफी तेज और फोकस्ड है। जल्दी से तस्वीर देखें और 10 सेकंड में अपना जवाब बताएं।

क्या आपको अब भी जवाब नहीं मिला? इसका सही जवाब है कि इसमें डो बिल्लियाँ हैं। जी हाँ दो बिल्लियाँ। वो जो आपको परछाई दिखाई दे रही वो कोई परछाई नहीं बल्कि काली बिल्ली है जो पीली बिल्ली के पीछे बैठी है। परछाइयों की आँखें नहीं होती हैं और आप ध्यान दें तो दोनों बिल्लियों में अंतर साफ दिखाई देगा।

यह भी पढ़े- Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा मेंढक, केवल 1 फीसदी लोग ही ढूंढ सकें हैं, अब आपकी बारी