19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखा परिवार, जहां एक ही दिन पड़ता है मां-बाप और 7 बच्चों का जन्मदिन

Pakistani Family Birthday Record : पाकिस्तान में एक अनोखे परिवार के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज किया गया है। इस परिवार में मां-बाप और 7 बच्चे हैं। हैरानी की बात ये है कि सभी लोगों का जन्मदिन एक ही दिन पर होता है।

2 min read
Google source verification
pakistan_family_unique_world_record_where_birthday_of_parents_and_7_children_falls_on_same_day.jpg

पाकिस्तान के लरकाना में एक अजब-गजब परिवार के नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जिसके बाद खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने इस परिवार की कहानी को दुनिया के सामने पेश किया है। हैरानी की बात ये है कि इस परिवार के सभी नौ सदस्यों के बीच एक चीज कॉमन है और वो है उनका जन्मदिन। परिवार में मां-बाप और 7 बच्चे सभी लोग 1 अगस्त को पैदा हुए हैं। अब ये सभी अपना जन्मदिन एक ही दिन पर सेलिब्रेट करेंगे।

सभी सदस्यों का जन्मदिन एक ही दिन

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, एक परिवार में नौ लोग हैं। पिता अमीर अली, मां खुदेजा और उनके सात बच्चे सिंधु, ससुई, सपना, आमिर, अंबर, अम्मार और अहमर। ये सभी एक ही दिन पैदा हुए हैं। सभी बच्चों की उम्र 19-30 वर्ष की आयु के बीच है। हैरानी की बात ये है कि इन सभी का जन्मदिन एक अगस्त को हुआ है। इसलिए एक ही दिन में परिवार के सबसे अधिक सदस्यों के जन्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

बता दें कि अगले महीने एक अगस्त को अमीर अली और खुदेजा के लिए बेहद खास दिन है। इसी दिन उनकी शादी की सालगिरह है। साथ ही दोनों का जन्मदिन भी है। शादी के ठीक एक साल बाद अमीर और खुदेजा की बड़ी बेटी का जन्म हुआ था। जो एक अगस्त को ही पैदा हुई थी। दरअसल, अमीर-खुदेजा ने 1991 को अपने जन्मदिन पर शादी की थी।

यह भी पढ़े - दुनिया के लिए आज भी रहस्य है नॉर्थ सेंटिनल द्वीप, यहां घुसने का मतलब सिर्फ मौत!


पहले अमेरिकी परिवार के नाम था रिकॉर्ड

गिनीज रिकॉर्ड बुक ने आगे बताया कि सात बच्चों के पास एक ही दिन में पैदा हुए सबसे अधिक भाई-बहनों का रिकॉर्ड भी है। यह रिकॉर्ड पहले अमेरिकी कमिंस परिवार के पांच बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। जब तक पाकिस्तानी परिवार की खोज नहीं हुई, तब तक इस परिवार के नाम ही रिकॉर्ड था। अमेरिकी भाई-बहन एक ही दिन पर अपना जन्मदिन मनाते हैं।

अमीर अली अपने पहले बच्चे सिंधु के 1 अगस्त 1992 को जन्म के बाद बेहद हैरान और खुश भी था, उसका और उसकी वाइफ का भी जन्मदिन एक अगस्त को ही है। अमीर का कहना है कि वह और उनकी पत्नी खुदेजा बेहद हैरान थे जब हर बच्चे का जन्म एक ही तारीख को हुआ। उन्होंने इसे अल्लाह की ओर से गिफ्ट के रूप में देखा। उसका दावा है कि खुदेजा की डिलीवरी कभी भी जल्दी नहीं हुई और न ही कोई भी बच्चा समय से पहले सी-सेक्शन से हुआ।

यह भी पढ़े - शादी में सहबाला बनकर पहुंचा जानवर, सूट-टाई में देखकर लोग भी हैरान