
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(coronavirus ) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। हजारों लोग इस वायरस के संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। रोजाना इसके सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कोरोना वायरस की दवा (coronavirus vaccine) बता कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है तस्वीर में?
लोग जो तस्वीर शेयर कर रहे हैं वो एक प्लास्टिक के पैकेट का है जिसके उपर ‘Covid-19 IgM/IgG’ लिखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि अमेरीका की ‘Roche medical company’ ने कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है। ट्रंप ने कहा है कि अगले रविवार को यह वैक्सीन पूरी दुनिया के लिए लॉन्च कर दि जाएगी।
असल सच कुछ और है
दरअसल, जिस तस्वीर को शेयर लोग कह रहे हैं कि ये कोरोना वायरस की वैक्सीन । वो असल में एक टेस्टिंग किट(COVID-19 test kit) है। इसे दक्षिण कोरियाई कंपनी ‘Sugentech’ ने बनाया है। ये कोई वैक्सीन नहीं है। अभी तक किसी भी देश में कोरोनावायरस के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है। ये पूरी तरह से फेक है।
Published on:
23 Mar 2020 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
