नई दिल्ली। आपने शायद ही कभी प्लेन को रोड पर चलते और रेड लाइट पर रूकते देखा हो। ऐसा ही एक मामला पीछले दिनों अमरीका के वाशिंगटन से सामने आया। यहां बिजी रोड पर एक शख्स ने बिजी रोड पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग (plane emergency landing in America ) कर दी।
इस घटना को देश सभी हैरान रह गए। इससे भी खास बात यह रही की लैंडिग करते समय आगे ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया। पायलट ने सभी गाड़ियों की तरह विमान को ग्रीन सिग्नल तक रोक दिया। उतने में वहां पुलिस आ गई और वीमान और पायलट को अपने साथ ले गई।