17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई के लिए 5 साल से सिर्फ 21 रुपये पर गुजारा कर रही है ये बहन, लेकिन अब…

चीन का है मामला

2 min read
Google source verification
china

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसी तस्वीरें या वीडियो देखें होंगे, जिन्हें देखकर आपका कलेजा पसीज गया होगा। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, चीन में एक 24 साल की लड़की की कहानी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। चीन के गुइयांग शहर की रहने वाली वू हुयान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्हें बीते दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच हुई तो पता चला कि वू की किडनी और सीने में समस्या है।

सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि उनका वजह महज 20 किलो है और लंबाई सिर्फ 4.5 फीट। लेकिन उन्होंने जो कहानी बताई उसे जान हर किसी की आंखें नम हो गई। वू ने बताया कि वो बीते 5 साल से हर दिन महज 21 रुपये में गुजारा कर रही है। वू का भाई बीमार है और वो उसके इलाज के लिए पैसे बचाती है। वू ने एक बड़ा कारण ये भी बताया कि बीते 5 साल से सिर्फ चावल और मिर्च खरीदकर खाती हैं। उनकी ये बात जान मदद के लिए कई लोग आए आए। वू और उनके भाई के लिए कई लोगों ने लाखों युआन दान दिए।

उनके इलाज के लिए अब तक 8 लाख युआन यानि 80 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वू का भाई मानसिक रूप से कमजोर है। वू जब 4 साल की थी थी उनकी मां चल बसी। वहीं जब स्कूल जाने लगी तो उनके पिता चल बसे। दादी ने दोनों बच्चों का ध्यान रखा। वहीं चाचा-चाची उन्हें हर महीने 300 युआन यानि 3 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा वू के भाई के इलाज पर खर्च हो जाता था। जहां क्राउड फंडिंग के जरिए वू के लिए 80 लाख रुपये जमा हुए, तो वहीं उनके शिक्षक, दोस्तों और बाकी लोगों ने 4 लाख रुपये जोड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि वू को सरकार हर महीने 300 से 700 युआन की न्यूनतम सब्सिडी दे रही थी। साथ ही अब उन्हें 2 लाख रुपये की आपात सहायता भी दी जा रही है।