
Rio Carnival
नई दिल्ली। ब्राजील ( Brazil ) की राजधानी रियो द जेनेरियो ( Rio de Janeiro ) में सालाना कार्निवाल चल रहा है। सोमवार से शुरू हुए इस कार्निवाल ( Carnival ) का समापन बुधवार को हो जाएगा। इस बार 13 सांबा स्कूलों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी झांकियां बनाई हैं।
जिनमें से सर्वश्रेष्ठ झांकी को कार्निवाल चैंपियन के खिताब से नवाजा जाएगा। यूं तो कार्निवल में अलग-अलग तरह की झांकियां देखने को मिली। लेकिन इन सब झांकियों के बीच सबसे अलग दिखे गणपति बप्पा। पेरोला नेग्रा स्पेशल ग्रुप सांबा स्कूल ने भगवान गणेश से जुड़ी झांकी बनाई, जो सबके आकर्षण का केंद्र रही।
आपको बता दे कि इस कार्निवाल की शुरुआत सन 1640 से मानी जाती है। लेकिन इसमें मुखौटों के साथ भाग लेने वालों को चलन कार्निवाल के 200 साल बाद सन 1840 से शुरू हुआ। यह चलन इटली कार्निवाल से प्रेरित था। साल 1917 में परेड में सांबा नृत्यों को चलन बढ़ा।
ब्राजील में हर साल इस कार्निवल का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यहां झांकियां देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। यह कार्निवल पांच दिनों तक चलता है। इस दौरान हर एक स्कूल को अपनी झांकियों का प्रदर्शन करने के लिए तकरीबन एक घंटे का समय मिलता है। इस दौरान कार्निवल में अलग-अलग किस्म की झांकियां देखने को मिलती है।
Published on:
27 Feb 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
