17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राजील के 380 साल पुराने रियो कार्निवाल में दिखा गणपति बप्पा मोरिया का जलवा

रियो कार्निवल ( Rio Carnival ) में पेरोला नेग्रा स्पेशल ग्रुप सांबा स्कूल ने भगवान गणेश ( Lord Ganesha ) से जुड़ी झांकी बनाई।

2 min read
Google source verification
Rio Carnival

Rio Carnival

नई दिल्ली। ब्राजील ( Brazil ) की राजधानी रियो द जेनेरियो ( Rio de Janeiro ) में सालाना कार्निवाल चल रहा है। सोमवार से शुरू हुए इस कार्निवाल ( Carnival ) का समापन बुधवार को हो जाएगा। इस बार 13 सांबा स्कूलों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी झांकियां बनाई हैं।

जिनमें से सर्वश्रेष्ठ झांकी को कार्निवाल चैंपियन के खिताब से नवाजा जाएगा। यूं तो कार्निवल में अलग-अलग तरह की झांकियां देखने को मिली। लेकिन इन सब झांकियों के बीच सबसे अलग दिखे गणपति बप्पा। पेरोला नेग्रा स्पेशल ग्रुप सांबा स्कूल ने भगवान गणेश से जुड़ी झांकी बनाई, जो सबके आकर्षण का केंद्र रही।

चीते के बच्चे ने सीखी छुपकर शिकार करने की कला..देखें वायरल वीडियो

आपको बता दे कि इस कार्निवाल की शुरुआत सन 1640 से मानी जाती है। लेकिन इसमें मुखौटों के साथ भाग लेने वालों को चलन कार्निवाल के 200 साल बाद सन 1840 से शुरू हुआ। यह चलन इटली कार्निवाल से प्रेरित था। साल 1917 में परेड में सांबा नृत्यों को चलन बढ़ा।

जंगल को पाकिस्तानी हिंदुओं ने बना लिया नया आशियाना, बिना सुविधाओं के भी जिंदगी है खुशनुमा

ब्राजील में हर साल इस कार्निवल का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यहां झांकियां देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। यह कार्निवल पांच दिनों तक चलता है। इस दौरान हर एक स्कूल को अपनी झांकियों का प्रदर्शन करने के लिए तकरीबन एक घंटे का समय मिलता है। इस दौरान कार्निवल में अलग-अलग किस्म की झांकियां देखने को मिलती है।