
इस खिलाड़ी ने मारा महेंद्र सिंह धोनी जैसा शॉट, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) जैसी समझदारी शायद ही किसी और खिलाड़ी में दिखती हो। मैदान पर खेल के दौरान वो बाकी कप्तानों की तरह डायरी लेकर तो नहीं आते, लेकिन उनके दिमाग में सब कुछ चल रहा होता है। वहीं माही के बल्ले से निकलने वाले शॉट भी लाजवाब होते हैं, जैसे हेलीकॉप्टर शॉट। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने महज 17 साल की उम्र में धोनी जैसा ही हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा। चलिए बताते हैं आपको उस खिलाड़ी के बारे में।
हाल ही में केकेआर ( KKR ) और राजस्थान रॉयल्स बीच खेले गए मुकाबले में 17 साल के रियान पराग ने 47 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने माही की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट खेला। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखकर हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि रियान ने ये शॉट लगाया कैसे। वहीं जब रियान पराग से इस शॉट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'इस शॉट के पीछे धोनी की प्रेरणा नहीं है। इससे पहले मैं स्टेट मैचों में ये खेल चुका हूं। मैं बस शॉर्ट बॉल का इंतजार कर रहा था. जैसे ही गेंदबाज ने शॉट गेंद डाली तो मैंने वो शॉट खेल दिया। इसके पीछे कोई मेरे लिए प्रेरणा नहीं है। सच कहूं तो मैंने कभी इस शॉट की प्रैक्टिस तक नहीं की है।'
वहीं आईपीएल ( IPL ) की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 5 मैच जीते हैं। वहीं 7 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। गौरतलब, है कि राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली थी। लेकिन इस साल टीम के प्रदर्शन को देखते हुए खिताब जीतना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है।
Published on:
28 Apr 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
