
क्रिकेट हो या फुटबॉल, किसी भी खेल के खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखना अलग ही सुकून देता है। लेकिन यह नजारा तब और मजेदार हो जाता है जब बिन बुलाए कोई मेहमान मैदान में घुस आता है। बेशक आपने कई ऐसे खेलों के वीडियोज देखे होंगे जिसमें कुत्ता, बिल्ली, सांप, गाय या कोई अन्य जानवर घुस जाता है जिससे खेल में रुकावट पैदा हो जाती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को कनेडियन फुटबॉल टीम Saskatchewan Roughriders ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। जो बेहद ही मजेदार है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फुटबॉल का मैच चल रहा है तभी मैदान में एक भेड़ घुस आई और दौड़ती दिख रही है। वहीं भेड़ को भगाने की कोशिश में कई लोग जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के रेजिना में Saskatchewan Roughriders और Ottawa Redblacks टीम के बीच रविवार को मुकाबला था। तभी अचानक मैदान में एक भेड़ आ गई जिसके कारण मैच कुछ देर के लिए बाधित हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भेड़, मैदान में भाग रही है और उसे बाहर निकालने के लिए अन्य लोग भी दौड़ते-दौड़ते उसका पीछा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े - इस शहर में दो महीने तक रहता है बिल्कुल अंधेरा, वजह आपको भी कर देगी हैरान
इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कुछ लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे ये नया मैसकॉट है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्पोर्ट्स से जुड़ी इससे ज्यादा फनी चीज उसने कभी नहीं देखी है।' वहीं अन्य ने लिखा, 'इसे भी खिला लेना चाहिए, उसे हराना मुश्किल होगा।'
यह भी पढ़े - अमरीका में लड़की ने 12 दोस्तों के ऊपर से बरनी फ्लिप करते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड
Published on:
10 Aug 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
