19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gurmeet Ram Rahim के Birthday से पहले समर्थकों ने Sunariya jail में भेजी हजारों चिट्ठियां

15 अगस्त को राम रहीम का जन्म दिन (Ram Rahim's Birthday) होता है और उसके जन्मदिन पर उसके अनुवायी और चेले उसे पत्र, लेटर और greeting cards भेजते हैं।

2 min read
Google source verification
sunaria jail admin in trouble due to ram rahim birthday

sunaria jail admin in trouble due to ram rahim birthday

नई दिल्ली। रोहतक की सुनारिया जेल (Rohtak's Sunaria Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहा बाबा राम रहीम डाक विभाग और प्रशासन के लिए इन दिनों परेशानी की वजह से बना हुआ है। दरअसल, 15 अगस्त को राम रहीम का जन्म दिन (Ram Rahim's Birthday) होता है और उसके जन्मदिन पर उसके अनुवायी और चेले उसे पत्र, लेटर और greeting cards भेजते हैं। इन चिटि्ठयों पर न कैदी नंबर और न बैरक जिक्र होता है। इनके पता पर बाबा राम रहीम सिंह इंसा (Baba Ram Rahim Singh Insa), सुनारिया जेल, रोहतक लिखा होता है।

सावधान: बिना जांच किए रूस ने लांच कर दी कोरोना वैक्सीन, हो रहे हैं कई साइड इफेक्ट्स !

खबरों के मुताब़िक बाबा राम रहीम (Baba Ram Rahim Singh Insa) के आश्रम सिरसा के मुख्य डाकघर समेत शहर के अन्य डाकघरों में डेरा श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई। डेरा अनुयायियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। सप्ताहभर से डाकघरों में सुबह-सवेरे ही काफी संख्या में डेरा श्रद्धालु पहुंच रहे है तथा अपने पत्र रजिस्ट्री करवा रहे है।

सुनारिया डाक विभाग (Sunaria Postal Department) के मुताबिक, रोजाना हजारों पत्र सुनारिया जेल के पते पर आ रहे हैं। ये पत्र हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से पहुंच रही हैं। इनमें कुछ इंटरनेशनल पोस्ट भी हैं।

जिन्हें है कोरोना से सबसे अधिक है खतरा, उन्हें ही नहीं दी जा सकती Russian Vaccine!

बता दें कि साध्वी यौन शोषण व पत्रकार राम चंद्र छत्रपति (Journalist Ram Chandra Chhatrapati) हत्या मामले में सीबीआइ कोर्ट ने डेरा प्रमुख गुरमीत के जेल की सजा दी थी। इसके बाद उसे रोहतक की सुनारिया जेल में बंद कर दिया गया। वे इस जेल में पिछले तीन सालों से कैद है और हर साल ऐसे ही उसके अनुयायी उसे ग्रीटिंग भेजते है। इसके अलावा बाबा के जन्मदिन 15 अगस्त पर पहले डेरा सच्चा सौदा में बड़ा आयोजन होता है। सैकड़ों डेरा अनुयायी पहुंचते थे। डेरा की ओर से पौधारोपण, रक्तदान जैसे कार्य होते