
सनी देओल ने नामांकन से पहले सुबह 5 बजे किया ये जरूरी काम, बाद में दाखिल किया पर्चा
नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। लोग अपने पंसदीदा पार्टी और उम्मीदवार को वोट कर रहे हैं। वहीं इस बार चुनावी मैदान में बॉलीवुड ( Bollywood ) के कई दिग्गज चेहरे भी उतर चुके हैं, जिनमें से एक नाम है सनी देओल ( Sunny Deol ) का। सनी ने गुरदासपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन भरने पहुंचे सनी ने इससे पहले रोड शो भी किया। लेकिन इन सब कामों से पहले सनी ने सुबह 5 बजे एक और जरूरी काम भी किया।
सनी को सोमवार सुबह नामांकन भरना था, जिसके लिए वो रविवार रात को ही अमृतसर ( amritsar ) पहुंच गए थे। वहीं सनी ने अपने राजनैतिक पारी की शुरुआत करने से पहले भगवान को याद करना जरूरी समझा। इसके लिए वो सुबह 5 बजे सबसे पहले श्री हरमंदिर साहिब ( Harmandir Sahib ) पहुंचे। यहां उन्होंने मथा टेका। साथ ही यहां सनी ने परिक्रमा और दर्शन भी किए । इसके बाद वो श्रीदुगर्याणा तीर्थ पहुचें। यहां भी सनी ने माथा टेका। सनी यही नहीं रुके इसके बाद वो केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर में जाकर नतमस्तक हुए।
सनी गुरदासपुर ( Gurdaspur ) सीट से बीजेपी ( BJP ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नजर अगर इस सीट पर दौड़ाए तो यहां बीजेपी को फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ( Vinod Khanna ) 4 बार जीत दिला चुके हैं। हालांकि, साल 2017 में उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए। जहां कांग्रेस ( Congress ) के सुनील जाखड़ ने इस सीट को जीत लिया। ऐसे में बीजेपी अब सनी देओल द्वारा इस सीट को जीतने की राह पर निकली है। गौरतलब, है कि सनी बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में सनी ने बीजेपी का दामन थामा था।
Published on:
29 Apr 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
