
इस शख्स की रैंप पर कैटवॉक करते हुए हुई मौत, हर कोई देखता रह गया
नई दिल्ली: आपने कभी कॉलेज ( collage ) के दिनों में रैंप पर कैटवॉक किया होगा। या फिर कभी किसी मॉडल ( model ) को कैटवॉक करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये देखा या सुना है कि किसी मॉडल की कैटवॉक के दौरान ही तबीयत खराब हो गई और फिर उसकी मौत हो गई। शायद नहीं, लेकिन ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला ब्राजील से सामने आया है।
ब्राजील ( Brazil ) में Sao Paulo Fashion Week में हिस्सा लेने के लिए 26 साल के मॉडल टेल्स सोएर्स पहुंचे थे। टेल्स अपनी बारी के हिसाब से रैंप पर कैटवॉक करने के लिए आए। यहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो अचानक ही रैंप ( Ramp ) पर गिर गए। ये देखकर जहां कई लोग हैरान रह गए, तो वहीं कई लोगों को लगा कि ये कैटवॉक का हिस्सा है। लेकिन जब हकीकत सबको पता चली तो हर कोई दंग रह गया। टेल्स के रैंप पर गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि वो काफी देर तक रैंप पर ही गिरे रहे। एमजीटी नाम की मॉडलिंग एजेंसी के लिए टेल्स काम करते थे। लोग टेल्स की मौत से काफी दुखी हैं। लोगों ने उनके प्रति दुख प्रकट किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो रैंप पर गिर हुए हैं और उनके पास कुछ लोग पहुंचे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया ( social media ) पर शेयर किया गया।
Published on:
28 Apr 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
