नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल को रहे इस वीडियो को देख किसी के भी माथे पर पसीना आ सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक नौजवान के बच्ची की जान बचाई है। मामला तुर्की ( Turkey ) का है जहां के फतेह डिस्ट्रिक्ट ऑफ इस्तांबुल में एक इमारत की दूसरी मंजिल से 2 साल बच्ची लटकी हुई थी। तभी वहां एक 17 साल का लड़का आता है उस बच्ची को कैच कर हस्की जान बचा लेता है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम फ्यूजी जबात ( Feuzi Zabaat ) है। फ्यूजी जिस तरह बच्ची की जान बचाई है लोग उसे हीरो बुला रहे हैं। बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ बच्ची की मां खाना पकाने में व्यस्त थी। तभी बच्ची खिड़की के पास चली और गिर गई।