
TV Shows Donating Medical Supplies to Fight Coronavirus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने जितनी तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसारे है उतनी ही तेजी से बाज़ार में मेडिकल प्रोडक्ट की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। इसी का नतीजा है कि बाज़ार में मास्क और हैंड सेनिटाइजर जैसी आम चीजों की भी किल्लत हो गई है।
कोरोनावायरस के डर वजह से लोगों ने मास्क, सैनिटाइजर को स्टॉक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं कि इसका असर सिर्फ भारत में ही दिखाई दे रहा है बल्कि ज्यादातर देश इसी दिक्कत से जूझ रहे है। ऐसे में कई मेडिकल ड्रामा सीरीज की कास्ट ( Cast ) ने अपने मास्क अस्पताल में डोनेट कर दिए हैं।
आपको बता दें कि मेकर्स ने सीरीज और फिल्म प्रोडक्शन्स पर रोक लगा दी है। फॉक्स की सीराज ‘द रेसीडेंट’( The Resident ) ने बुधवार को शो के लिए लाए गए मेडिकल उपकरण को अटलांटा के ग्रैडी ममोरियल अस्पताल में डोनेट किए। इसके लिए हॉस्पिटल की डॉ. केरन लॉ ने इंस्टा पर सीरीज को शुक्रिया कहा।
View this post on InstagramA post shared by klaw (@karen.ll.law) on
सीरीज ‘स्टेशन 19’ ( Station 19 ) ने भी अपने एन95 रेस्पीरेटर मास्क ऑन्टारियो फायर डिपार्टमेंट को डोनेट किए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक एबीसी की सीरीज ‘द गुड डॉक्टर’ भी वेंकूवर के अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण डोनेट करने के बारे में सोच रही है।
ड्रामा सीरीज की कास्ट और इससे जुड़े लोगों की दरियादिली देखकर लोग काफी खुश दिखें। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर लोगों ने ड्रामा सीरीज की खूब तारीफ करते हुए कहा कि आपके सपोर्ट के लिए तहेदिल से शुक्रिया। आप सब इस मुश्किल घड़ी में भी हमारे साथ खड़े है।
Published on:
21 Mar 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
