Video: शेरनी के लिए आपस में भिड़े दो शेर, मौका देख चुपके से हुई नौ दो ग्यारह
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शेर (Lion) एक शेरनी के पीछे लड़ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है एक शेर और शेरनी टहल रहे हैं तभी सामने से दूसरा शेर भी वहां आ जाता है। इसके बाद वो भी शेरनी के साथ घूमने लगता है। लेकिन ये बात शेर को पसंद नहीं आती है और दूसरे से भिड़ जाता है।