नई दिल्ली: सरकारी अस्पतालों की हालत कैसी है ये किसी से छुप नहीं पाया है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के इंदौर ( Indore ) से सामने आया है। वीडियो में सरकारी अस्पताल में एक महिला को किसी अंजान पुरुष मरीज के साथ एक ही बेड पर लेटा दिया गया है। बताया गया कि स्ट्रेचर की कमी के चलते ऐसा किया गया। ट्विटर ( Twitter ) पर अनुराग नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘ज़िंदा मरीज़ मुर्दाघर में, चादर में घसीटकर एक्सरे और अब एक बिस्तर पर एक महिला-पुरुष, @OfficeOfKNath कब होगा स्वास्थ्य सेवाओं का इलाज।’