18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचाही पत्नी चाहते हैं तो रोज़ाना करें ये उपाय, मां दुर्गा कराएंगी सुंदर-सुशील लड़की से शादी

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jun 02, 2018

bride

मनचाही पत्नी चाहते हैं तो रोज़ाना करें ये उपाय, मां दुर्गा कराएंगी सुंदर-सुशील लड़की से शादी

नई दिल्ली। आज के इस समय में युवा वर्ग अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। जहां पहले के समय में बिना देखे ही लड़का-लड़की की शादी करा दी जाती थी। तो वहीं आज के समय में जब तक लड़का और लड़की एक-दूसरे को अच्छे से देख न लें, समझ-परख न लें.. शादी नहीं करते। इसके अलावा समाज में शादी-शुदा ज़िंदगियों में बढ़ रही टेंशन को लेकर युवा भी टेंशन में रहते हैं कि उनका होने वाला लाइफ पार्टनर कैसा होगा। इसके लिए काफी जतन भी करते हैं।

इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक बेहतरीन धार्मिक उपाय लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। हिंदू धर्म के मुताबिक मां दुर्गा अपने सभी भक्तों के प्रति काफी उदार होती हैं। मां की सच्चे दिल से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरा करने में मां दुर्गा काफी दयावान हैं। दुर्गा माता के लिए हिंदू धर्म में तमाम ग्रंथ मौजूद हैं, लेकिन दुर्गासप्तशती का अपना अलग और बेहद ही खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि दुर्गासप्तशती का पाठ करने वाले प्रत्येक भक्त के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

इन सभी के अलावा दुर्गासप्तशती में मनचाही पत्नी प्राप्त करने के लिए एक विशेष मंत्र है। इसका पूरे विधि-विधान से पाठ करने से युवकों को उनकी मनचाही पत्नी मिल सकती है। यदि आप अपनी ये इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो आपको रोजाना दुर्गासप्तशती के नीचे लिखे मंत्र का पूरी श्रद्धा से जाप करना होगा।

मंत्र इस प्रकार है-
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

मंत्र जाप करने का उचित तरीका-

सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहन कर तैयार हो जाएं। फिर दुर्गा माता की पूरी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति के ठीक सामने कुश से बने आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला के साथ मंत्र का उच्चारण करें। प्रतिदिन पूरे विधि-विधान से 5 बार माला जपने से मां दुर्गा आपकी इस मनोकामना को अवश्य ही पूरा करेंगी। और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि रोजाना पूजा का समय एक ही हो और इस्तेमाल किए जाने वाला आसन भी एक ही हो। ऐसे में आपकी मनोकामना जल्द से जल्द पूर्ण होगी।