मजे से बोटिंग कर रहा था शख्स तभी टाइगर शार्क ने किया हमला, देखें वीडियो
समुद्र में बोटिंग करना अक्सर लोगों का पसंदीदा टाइम होता है। इसके साथ ही समुद्र की लहरें मन को शांत‍ि और सुकून देती हैं। इसलिए हर साल लाखों लोग समुद्र के किनारे पहुंचते हैं। इस बीच ट्विटर पर @blabla112345 एकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्‍स नाव लेकर बोटिंग करने समुद्र के अंदर जाता है। वह बोटिंग कर रहा होता है तभी दूसरी ओर से पानी के अंदर टाइगर शार्क आती हुई दिखाई देती है। शार्क सीधे नाव पर अटैक कर देती है। देखें वीडियो...