13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैज्ञानिकों का खुलासा: हिमालय पर मंडरा रहा है ये भयानक खतरा, देश के इन 9 राज्यों में होगा भीषण विनाश!

शोध की रिपोर्ट में सामने आया कि उत्तराखंड के साथ-साथ देश के तमाम पर्वतीय इलाकों में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 09, 2018

नई दिल्ली। हिमालय पर्वत श्रृंखला को लेकर हाल ही में हुए एक शोध में कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपकी धड़कनें भी तेज़ हो जाएंगी। हिमालय पर हुए शोध के लिए भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले नीति आयोग ने निर्देश दिए थे। जिसके बाद शोध किया गया और एक बड़े खतरे की बात सामने आई। शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने एक बेहद ही चिंताजनक जानकारी दी। वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां स्थित जल के करीब 50 लाख से ज़्यादा स्त्रोतों पर खतरा मंडरा रहा है। हिमालय पर शोध करने वाले देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद झरने धीरे-धीरे सूख रहे हैं, लिहाज़ा यहां के आस-पास के इलाकों में खतरे का अंदेशा नज़र भी आने लगा है।

शोध की रिपोर्ट में सामने आया कि उत्तराखंड के साथ-साथ देश के तमाम पर्वतीय इलाकों में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। यहां स्थित करीब 30 फीसदी जलस्रोत सूख चुके हैं, तो वहीं बाकि के बचे 70 में से 45 फीसदी जलस्त्रोत सूखने वाले हैं। दुनिया भर के हिमालयी इलाकों के कुल 50 लाख से ज़्यादा जलस्त्रोत में से 30 लाख जलस्त्रोत तो केवल भारत में स्थित हिमालयी इलाके में ही हैं। ये क्षेत्र भारत के जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम और नागालैंड में स्थित हैं।

वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन इलाकों में रहने वाली 60 फीसदी आबादी हिमालयी जलस्त्रोतों पर ही निर्भर है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि तेज़ी से सूखते हुए जलस्त्रोतों को समय रहते नहीं रोका गया तो स्थिति इतनी भयानक हो जाएगी कि नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो जाएगा। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने बताया कि नीति आयोग ने हालातों को गंभीरता से देखते हुए टास्क फोर्स का गठन कर दिया है, जो आने वाली भारी मुसीबत को रोकने के उपाय खोजने पर काम करेगा।