जगदीश शेट्टर ने जताया विश्वास
हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टर ने विश्वास जताया कि कांग्रेस नेता भविष्य में उन्हें अच्छा पद और रुतबा देंगे। शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि पार्टी फिलहाल दबाव में है, इसलिए भविष्य में अच्छा मुकाम मिलने की उम्मीद है। मैंने किसी शर्त पर कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ परन्तु मेरी ओर से किए गए संगठन को देखकर कई लोगों ने मुझे मंत्री पद देने की मांग की है। अब कई कारणों से मंत्री पद नहीं दिया गया है, अभी भी काफी मौके हैं।
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर नहीं हुई चर्चा
जगदीश शेट्टर ने स्पष्ट किया कि मेरे लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी चुनाव के लिए एक साल है, देखते हैं आगे क्या होता है। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुझे हराने के चक्कर में पूरी पार्टी हार गई। कांग्रेस तय करेगी कि पार्टी में कैसे आगे बढऩा है। राज्य की जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। दबाव के कारण पार्टी ने उन्हें पद-दर्जा नहीं दे पाई है। आगामी दिनों में कांग्रेस जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे।
आगामी मंत्रिमंडल में फैसला
उन्होंने कहा कि उत्तर कर्नाटक के नेताओं को कुछ अहम पद मिले हैं साथ ही उत्तर कर्नाटक के लोगों को काफी मौके मिले हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि आगामी मंत्रिमंडल में एक फैसला लेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई गारंटी को लागू करने में कुछ समय लगेगा। परोक्ष रूप से बीएल संतोष पर निशाना साधते हुए शेट्टर ने कहा कि हार के मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं करेंगे। सवदी और मुझे मंत्री पद मिलना चाहिए था, भाजपा में पार्टी बनाने वाले कौन हैं? प्रदेश में भाजपा को इस स्थिति में लाने वाले और अभी तक मेरे सवाल का जवाब नहीं देने वाले कहां हैं, वे सभी अब गायब हैं।
भाजपा में काबिल नेता नहीं हैं, विपक्ष के नेताओं को चुनने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में भाजपा की ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए थी।