29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संंतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण जरूरी, पौधरोपण से शहर को बनाएं हरा-भरा

कर्नाटक के कोप्पल में राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान पत्रिका एवं राजपुरोहित समाज संघ कोप्पल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने के साथ ही उनके रखरखाव का संकल्प दोहराया गया।

2 min read
Google source verification
राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत कोप्पल में पौधरोपण करते प्रवासी समाज के लोग।

राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत कोप्पल में पौधरोपण करते प्रवासी समाज के लोग।

हर साल लगा रहे 60 से 70 पौधे
पौधरोपण कार्यक्रम में विष्णु समाज एवं राजपुरोहित समाज संघ कोप्पल के अध्यक्ष पुख्रराज राजपुरोहित जसोल ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बराबर बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। बारिश के दिनों में पौधारोपण करने से पौधों को पानी पिलाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। पेड़ों से हमें छांव, फल, फूल, लकड़ी और ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ों की घटती संख्या को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। जसोल ने कहा कि वे वर्ष 2005 से अपने परिसर में पौधरोपण करते आ रहे हैं। अब तक परिसर में दो सौ से अधिक पौधे लगाए हैं। विभिन्न जगहों पर हर साल करीब 60 से 70 पौधे लगा रहे हैं। हमारी यही कोशिश रहेगी कि पौधरोपण के जरिए हमारा शहर हरा-भरा बना रहें।

पौधों की महत्ता को समझें
पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होसपेट से आए सामाजिक कार्यकर्ता जब्बरसिंह राजपुरोहित मायलावास ने कहा कि पौधरोपण के तहत नीम, गुलमोहर, पीपल, बरगद, नीलगिरी सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने से जहां पर्यावरण संतुलन बना रहेगा वहीं ऑक्सीजन भी मिल सकेगी। वर्तमान समय में अधिक से अधिक खाली जगह में पौधे लगाने की आवश्यकता है जिससे प्रभावित हो रहे पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। पौधों से ही हमें हरियाली मिल सकेगी। उन्होंंने कहा कि पौधों की महत्ता को हम पहचानें-समझें। पौधे बहुत गुणकारी है। इसलिए पौधे लगाने के लिए सदैव अग्रणी रहें। पौधे लगाने को लेकर हम अन्य लोगों को भी प्रेरित करें ताकि अधिकाधिक पौधरोपण हो सकें। पौधे नहीं लगाने से नुकसान हमें ही हैं। इसलिए यही कोशिश रहें कि जब भी हमें अवसर मिलें तब पौधरोपण के लिए जरूर आगे आना चाहिए। पर्यावरण की दिशा में हमें सोचना चाहिए। जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है, उससे बचने के लिए पौधे लगाने का काम सबसे बेहतर हो सकता है।

दूसरों को भी पौधरोपण के लिए करें प्रेरित
सामाजिक कार्यकर्ता भंवरसिंह राजपुरोहित सांकरणा ने कहा कि हम पौधरोपण करने के लिए जरूर आगे आएं। इसी से पर्यावरण बचा रह सकेगा। राजपुरोहित समाज के प्रवक्ता सुमेरसिंह राजपुरोहित थांवला ने कहा कि पौधरोपण करने से ही पर्यावरण शुद्ध बना रह सकेगा। हम खुद पौधे लगाने के लिए आगे आएं, इसके साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित जरूर करें।

पौधों के रखरखाव का लिया संकल्प
इस अवसर पर कोप्पल में निवास कर रहे राजस्थान मूल के भीमसिंह भाटी मैली, श्रवणसिंह चौहान रोहिचा खुर्द, चैनाराम जांगीड़ महेश नगर, भरतसिंह राजपुरोहित ऊण, हनुमानसिंह घूंघरोट समेत अन्य ने भी पौधे लगाने के साथ ही पौधों के पौधों के रखरखाव करने का संकल्प लिया। प्रारम्भ में राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सभी ने इस बात की शपथ ली कि वे समय-,समय पर पौधरोपण जरूर करेंगे।