8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजपुरोहित को अनसंग रोटरी एक्शन चैंपियन अवॉर्ड, जनहित में विशिष्ट सेवा कार्य के लिए रोटरी बन्नूर क्लब के पूर्व अध्यक्ष को मिला सम्मान

द डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और सेक्रेटेरिएट ऑफ आरआई 1381 की ओर से मेंगलूरु में डिस्ट्रिक्ट टीम लर्निंग सेमिनार का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट 3181 जिला गवर्नर विक्रमदत्त ने पौधरोपण के साथ सेमिनार का उद्घाटन किया। अलगु अलगप्पन ने रूपरेखा, उद्देश्य एवं सेमिनार के बारे में जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
महेन्द्र सिंह राजपुरोहित

महेन्द्र सिंह राजपुरोहित

कई सदस्य रहे उपस्थित
सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला गवर्नर-आरआई जिला 3182 के देव आनंद थे। इस अवसर पर जनहित में विशेष सेवा कार्य करने पर डिस्ट्रिक्ट 3181 रोटरी बन्नूर क्लब के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित को अनसंग रोटरी एक्शन चैंपियन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला गवर्नर एन. सुब्रमण्यम, कोड़वा जिला अध्यक्ष वैशाली, जिला मुख्य सलाहकार कृष्णा शेट्टी, जिला काउंसलर देवदास राय, जिला शिक्षण सुगमकर्ता एम रंगनाथ भट्ट, योगेंद्र, बीएन.सुरेश, वेंकटेश, राजू, हनुमंते गौड़ा, रामचंद्र, माणिकचंद सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यों के प्रति जिम्मेदारी
महेन्द्र सिंह राजपुरोहित रोटरी बन्नूर क्लब के पूर्व अध्यक्ष हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते हैं। सम्मान मिलने पर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने इसे समाजसेवा को समर्पित सभी व्यक्तियों की सामूहिक जीत बताया और कहा कि ऐसे सम्मानों से सामाजिक कार्यों के प्रति जिम्मेदारी और प्रेरणा दोनों बढ़ती है।